Site icon SHABD SANCHI

क्या आप भी हैं Phone Storage फुल होने से हैं परेशान? जानें इसका आसान सॉल्यूशन

Phone Storage Tips in Hindi

Phone Storage Tips in Hindi

Phone Storage Tips in Hindi: आज के समय में लोग अपने फोन में हर-छोटी बड़ी चीजों की फोटोज और वीडियोज रखते हैं ताकि जब भी मन करें उन्हें आराम से कहीं भी कभी भी देख सके, लेकिन इसके कारण कभी-कभी फोन का स्टोरेज काफी ज्यादा फुल हो जाता है जिसकी वजह से फोन में समस्या आने लगती है और बार-बार स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन भी आता रहता है। अब इस नोटिफिकेशन को देखकर हर कोई परेशान होता है कि अब उन फोटोज और वीडियोज को डिलीट करना होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कैसे?

Phone Storage Tips in Hindi

ये भी पढ़ें: सुहाने मौसम में धुले बेहतरीन कारों के रेट, मौका फिर न मिलेगा दोबारा!

Phone Storage की समस्या को कैसे करें दूर?

अगर आप एड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके डिवाइस में हर दो दिन में स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन आ सकता है। तो इसके लिए आफ फ्री अप स्पेस सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्टोरेज को मैनेज किया जा सकता है। इसके लिए आपको फ्री अप स्पेस में जाकर उसमें स्टोरेज बनाना होगा और फिर फोन में अनयूज्ड ऐप्स को डिलीट करना होगा।

Phone Storage Tips in Hindi

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों में किया इजाफा, सस्ते में रिचार्ज करना है तो अपनाएं ये तरीका

ऑटो डाउनलोड सेटिंग को रखें डिसेबल

कई बार ऐसा भी होता है कि फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज सोशल मीडिया से भर जाते हैं और इसकी वजह से भी बार-बार स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन आता रहता है। सोशल मीडिया के अनवांडेड फाइल्स, वीडियो, फोटो आपके फोन में डाउनलोड हो जाते हैं, तो इससे बचने के लिए आपको अपने सारे सोशल मीडिया ऐप्स की सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड सेटिंग को इनेबल करना होगा।

Phone Storage Tips in Hindi

ये भी पढ़ें: किसी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप होगा बंद तो कहीं इतने सिम एलॉट की मंजूरी!

अनवांडेट फाइल्स को करें डिलीट

ऐसा करने पर फाइल्स नेट के ऑन होते ही अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं होगी। इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज ऑप्शन से भी अनवांटेड फाइल्स डिलीट कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको लगता है कि आपके फोन में कोई ऐसी फोटो या वीडियो है, जो आपके काम की नहीं है तो आप उसे भी डिलीट कर सकते हैं।

Exit mobile version