Online payment आजकल हर कोई कर रहा है जी हाँ अगर आप सब्जी लेने आए हैं या जूते चप्पल की सिलाई करवाने हर जगह आपको Digital Payment Option मिल जायेगा. ऐसे में लोगों की आदत भी इसकी लग गई है. लोग अब अपनी जेब पर पैसे कैश के रूप में लेना भूल जाते हैं लेकिन जब भी Online payment माध्यम Crash होता है तब अंदाजा लगता है, कि कैश होना कितना जरुरी है.
बहरहाल देशभर में आज यानी शनिवार 12 अप्रैल को UPI सेवा ठप हो गई, जिससे Digital payment रुक गया. Google Pay, Paytm, PhonePe समेत कई ऐप्स प्रभावित हुए. यह परेशानी नई नहीं है, 26 मार्च को भी ढाई घंटे तक सर्विस बंद रही थी. NPCI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.गौरतलब है कि, देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) डॉउन हो गया है. लोगों को UPI के जरिए पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है. QR Code स्कैन करके या नंबर डालकर पेमेंट करने पर Service Unavailable का मैसेज नजर आ रहा है.
इतनी हुई शिकायतें
Down Detector के अनुसार दोपहर तक 1,168 Users ने शिकायतें दर्ज कीं, Google Pay के 96 और Paytm के 23 Users ने Transaction ना होने की बात कही. अभी तक UPI या इसे मैनेज करने वाली संस्था NPCI की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले डेढ़ घंटे से UPI की सर्विस डाउन है.
पहले भी हो चुकी है Service ठप
यह भी बता दें कि आज पहली बार UPI की सर्विस ठप पड़ी है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बीते 26 मार्च को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, पूरे ढाई घंटे तक देशभर में UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन थम गया था. उस दिन भी Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे बड़े ऐप्स से पैसे ट्रांसफर करना किसी मिशन इंपॉसिबल जैसा हो गया था.
Apps ही नहीं Banking Transaction भी बंद
10 से ज्यादा बैंकों की UPI और नेट बैंकिंग सर्विस भी ठप हुई थीं. कई यूजर्स तो अपने ऐप में लॉगिन तक नहीं कर पा रहे थे. बाद में NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने बयान जारी कर कहा – Users को कुछ समय के लिए तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे UPI सेवा आंशिक रूप से प्रभावित हुई. हालांकि अब सभी दिक्कतें दूर कर ली गई हैं और सिस्टम फिर से स्थिर हो चुका है.