Site icon SHABD SANCHI

₹11 वाला फार्मा Stock 6 महीने में 66.86℅ बढ़ा! कंपनी ने दी खुशखबरी

Welcure Drugs & Pharmaceuticals Share News: Welcure Drugs के शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने आज यानी सोमवार को ऐलान किया कि वह अपने शेयरों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और बाजार में उनकी चाल बढ़ाने के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए QIP के जरिए 80 करोड़ रुपए तक जुटाने की भी योजना बनाई है. ये पैसे विस्तार योजनाओं में लगाए जाएंगे.

1:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी

बोर्ड ने ऐलान किया है कि कंपनी 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी. जिन निवेशकों के पास ₹10 के 10 इक्विटी शेयर होंगे, उन्हें एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी मंजूर किया है कि ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को स्प्लिट कर ₹1 के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा. इसे 10:1 स्टॉक स्प्लिट कहा जाता है

Agriculture और Medicine से जुड़ी नई रिसर्च लैब बनाएगी कंपनी

कंपनी ने हाल ही में अपने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे घोषित किए हैं. इसी वजह से अब वे अपने शेयरों को खरीदने-बेचने में आसानी लाना चाहते हैं और ज्यादा लोगों को कंपनी के शेयर खरीदने का मौका देना चाहते हैं. पिछले सप्ताह कंपनी ने बताया था कि वह एग्रीकल्चर और दवाओं से जुड़ी नई रिसर्च लैब बनाएगी, जिसके लिए वह लगभग 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

इस काम को पूरा करने के लिए कंपनी पैसा जुटाने के लिए QIP (एक खास तरीका जिससे बड़ी कंपनियां निवेशक से पैसा लेती हैं) का इस्तेमाल करेगी और इसके लिए बोर्ड से मंजूरी लेगी.

बीते 6 महीने में 67℅ चढ़ा शेयर

गौरतलब है कि आज यानी सोमवार को वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का स्टॉक 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ ₹11.33 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक में 8.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

आखिर के 1 महीने की बात करें तो यह स्टॉक 17.90 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का शेयर 66.86% का शानदार पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. इस साल अब तक भी इस स्टॉक ने 2.16% और पिछले 1 साल में 54.57% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

Exit mobile version