Phag Mahotsav organized in the fort complex of Rewa: रीवा के किला परिसर में हर्षोल्लास के साथ फाग महोत्सव बनाया गया। फाग महोत्सव में 38 टीमें शामिल हुईं। इस आयोजन में विंध्य क्षेत्र के अलावा अन्य राज्य स्तरीय टीमों ने भाग लिया। इस दौरान किला परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह आयोजन विगत दस वर्षों से महाराजा पुष्पराज सिंह द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि बघेलखंड की संस्कृति को सहेजने और संवारने के लिए यह आयोजन किया गया है। इस फाग महोत्सव में न सिर्फ रीवा के बल्कि बघेलखंड के क्षेत्र में आने वाले उमरिया, शहडोल, सतना, सीधी आदि ज़िलों से भी लोक कलाकर अपनी फाग मंडली लेकर पहुंचे। विजेता फाग मंडली को रीवा क़िला की ओर से पुरस्कृत किया गया।