Site icon SHABD SANCHI

PF Balance Check, 4 आसान तरीके से मिनटों में जानें अपना Provident Fund बैलेंस

PF Balance Check

PF Balance Check

PF Balance Check: भारत में लाखों लोग नौकरी के लिए हर महीने अपनी सैलरी से Provident Fund (PF) मैं कुछ योगदान करते हैं या रकम दियतीमेंट के बाद या फिर जरूरत के समय फाइनेंशियल सुरक्षा देता है। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते हैं कि पीएफ बैलेंस आसानी से कैसे चेक किया जा सकता है, अब डिजिटल सुविधाओं की वजह से आपका पीएफ बैलेंस देखना पहले से कई ज्यादा आसान हो गया है। अब हम आपको कुछ सरल तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

PF Balance Check

UMANG ऐप से PF Balance Check करे

सरकार के द्वारा शुरू किया जाने वाला UMANG app पीएफ बैलेंस दिखाने के लिए एक आसान और डिजिटल तरीका होता है इससे बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्न प्रकार के स्टेप्स अपना सकते हैं।

आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह सबसे विश्वास योग्य तरीका होता है।

और पढ़ें: Amid Tariff Uncertainty, क्यों बढ़ रही है Multi-Asset Mutual Fund की लोकप्रियता?

SMS के जरिए बैलेंस पता करें

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन किया हुआ मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होता है जिसमें फॉर्मेट होगा EPFOHO UAN ENG जिसमें ENG आपकी भाषा को दर्शाता है। इसके बाद थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में बैलेंस की जानकारी आ जाती है।

मिस्ड कॉल सुविधा से करे।

आप मिस्ड कॉल देकर भी अपना पीएफ बैलेंस तुरंत चेक कर सकते हैं मिस कॉल देने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देना होता है जिसके बाद कॉल करने के कुछ ही सेकंड के बाद आपके मोबाइल पर बैलेंस आ जाता है।

ध्यान देने योग्य बातें

Exit mobile version