Petrol-Diesel Price Today: Crude Oil Price (कच्चा तेल) इस समय 60 Dollar per barrel से भी नीचे आ गया है. ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं. कच्चे तेल के दाम गिरने से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं. आपको बता दें प्रति बैरल का मतलब 159 लीटर है. जी हां इस समय कच्चा तेल लगभग 58 डॉलर में 159 लीटर मिल रहा है जो की इसकी पहले कीमतें 110 डॉलर भी हुआ करती थी.
इतनी गिरावट में भी अभी तक नहीं कम हुए दाम
गौरतलब है कि, कच्चे तेल में अब तक काफी गिरावट हो चुकी है. इसके बावजूद देश में कहीं भी पेट्रोल-डीजल के रेट में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको यह भी बताते चलें की भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है. यहां, पेट्रोल का दाम 82.46 और डीजल का दाम 78.05 लीटर है. जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं.
Oil Producing Country Opec+ ने हाल ही में तेल की सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें गिर गईं. अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) के दाम 4% नीचे आ गए. वहीं, Brent Crude 3.79 प्रतिशत लुढ़क कर 58.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसका मतलब है कि दुनिया भर में तेल की सप्लाई बढ़ने से दामों पर दबाव पड़ रहा है.
डीजल की माँग बढ़ी
आपको बताएं की डीजल की मांग में अप्रैल माह में करीब 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कई माह की नकारात्मक या कम वृद्धि के बाद अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी है. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि से लगभग चार प्रतिशत अधिक है. अप्रैल, 2023 की तुलना में खपत 5.3 प्रतिशत और कोविड-पूर्व की अवधि यानी 2019 की तुलना में इसमें 10.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, अप्रैल, 2025 में पेट्रोल की खपत 4.6 प्रतिशत बढ़कर 34.35 लाख टन हो गई. पिछले साल चुनाव प्रचार के कारण पेट्रोल की खपत में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
सबसे सस्ता पेट्रोल यहाँ मिलता है
Port blair, Andaman और Nicobar: ₹82.46 प्रति लीटर
Itanagar, Arunanchal Pradesh: ₹90.87 प्रति लीटर
Silvasa, Dadra and Nagar haveli: ₹92.37 प्रति लीटर
Daman and Diu: ₹92.55 प्रति लीटर
Haridwar, Uttarakhand: ₹92.78 प्रति लीटर
Rudrapur, Uttrakhand: ₹92.94 प्रति लीटर
Una Himachal Pradesh: ₹93.27 प्रति लीटर
Dehradun, Uttarakhand: ₹93.35 प्रति लीटर
Nainital, Uttrakhand: ₹93.41 प्रति लीटर
सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर
Port Blair, Andaman and Nicobar: ₹78.05 प्रति लीटर
Itanagar, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर
Jammu, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर
Samba, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर
Kathua, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर
Udhampur, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर
Chandigarh: ₹82.44 प्रति लीटर
Rajouri, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर