Site icon SHABD SANCHI

Pet Ki Samasya : खाना खाते ही आती है शौच तो आपको है गैस्ट्रो-कॉलिक रिफलक्स की समस्या 

Pet Ki Samasya : आजकल लोग खराब लाइफस्टाइल के चलते पेट की समस्या से परेशान रहते हैं। कुछ लोगों को खाना खाते ही पेट में प्रेशर बनने की समस्या हो जाती है। क्या आपको भी खाना खाने के तुरंत बाद ही शौच आती है? अगर आपका जवाब है हां, तो आपको पेट की जुड़ी गैस्ट्रो-कॉलिक रिफलक्स (Gastrocolic reflex) की समस्या है। इसमें खाना खाने के बाद टॉयलेट लगा यह जल्दी-जल्दी शौच आना जैसे समस्याएं होती हैं। 

क्या होता है गैस्टॉकलिक रिफ्लक्स | Gastrocolic reflex kya hai

खाना खाने के बाद तुरंत ही पेट में प्रेशर बनना और शौच लगना गैस्ट्रो-कॉलिक रिफलक्स कहलाता है। स्पीड की समस्या में खाना खाने के तुरंत बाद ही पेट में शौच (Potty) का दबाव बनने लगता है। जिसका यह मतलब होता है कि जो भी खाना आपने खाया है वह सही तरह से पच नहीं रहा है। सामान्य तौर पर खाये हुये खाने को पचाने में 1 से 5 दिन लगते हैं। खाना पेट में पचाने के बाद ही माल के रूप में वह शरीर से बाहर निकलता है। लेकिन अगर आपको खाना खाते ही शौच हो जा रही है तो यह गंभीर बीमारी है। इसका अर्थ यह है कि आपकी पाचन क्रिया में समस्या आ गई है। 

डाइजेस्टिव सिस्टम पर निर्भर करता है पाचन | Pet Ki Samasya

पेट में गया खाना जब पूरी तरह से बच जाता है यानी की पाचन क्रिया सही तरीके से पूरी हो जाती है तब वह माल के रूप में बाहर निकलता है। अलग-अलग शरीर के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम अलग-अलग तरीके से काम करता है। खाना कितनी जल्दी पच रहा है या व्यक्ति के डाइजेस्टिव सिस्टम पर निर्भर करता है। कुछ लोग एक दिन में ही खाना पचा लेते हैं तो वहीं कुछ लोगों को खाना पचाने में 1-5 दिन का समय लगता है। ऐसे में अगर आपको खाना खाने के तुरंत बाद ही सोच लग रही है तो इसका यह मतलब है कि आपका डाइजेस्टिव सिस्टम में कोई दिक्कत आ गई है या फिर पेट में किसी तरह का कोई इंफेक्शन हो गया है। 

डाइजेस्टिव सिस्टम को कैसे ठीक करें?

अगर आप भी गैस्ट्रो-कॉलिक रिफलक्स की समस्या से पीड़ित है तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

Also Read : Late Pregnancy Problems : 40 की उम्र में प्रेग्नेंट होने की सोच रहीं हैं तो पढ़ लें ये रिपोर्ट

Exit mobile version