Site icon SHABD SANCHI

Cibil Score कम है फिर भी आसानी से बैंक देगा Personal Loan! अपना लो ये Tips

Personal Loan Risk Alert EMI Burden and Credit Score Impact

Personal Loan Alert: हर खर्चे के लिए लोन लेते हैं? यह गलती न करें

Personal Loan with low Cibil Score: आज के दौर में पैसों की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है. जी हां कोई इमर्जेंसी अचानक आ सकती है और पैसे की आवश्यकता पड़ सकती है. कभी बच्चों के पढाई तो वहीं शादी-व्याह में भी आजकल खूब पैसा खर्च होता है तो वहाँ भी पैसे की जरूरत पड़ सकती है. और ऐसी स्थिति में कई लोग बैंक से Personal Loan लेते हैं.

पर्सनल लोन बैंकों द्वारा लोगों की निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. ऐसे में अगर आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है, तो भी आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि कम सिबिल स्कोर पर आप बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं.

What is Cibil Score

अब बात आती है की आखिर सिबिल स्कोर क्या है और इसके हिसाब से Loan कैसे मिलता है. सिबिल स्कोर एक ऐसा स्कोर होता है, जो आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री या फिर आपकी लोन प्रीपेमेंट की हिस्ट्री को दर्शाता है. यह एक तरह की फाइनेंशियल रिपोर्ट होती है. ज्यादा सिबिल स्कोर होने से बैंक आपको लोन पेमेंट के लिए ज्यादा सक्षम मानता है.

Low Cibil Score पर पाएं Personal Loan

कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन लेने के लिए आप ज्वाइंट लोन ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके लोन पार्टनर का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस यानी NBFC लोगों को कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देती है. ऐसे में आप बैंक से लोन न लेकर NBFC से लोन ले सकते हैं. हालांकि, कम सिबिल स्कोर की स्थिति में आपको ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ सकती है. कम सिबिल स्कोर पर बैंक से लोन लेने के लिए आप बैंक को अपनी आय का स्थिर स्रोत दिखाएं और कम राशि का लोन लें. कई बार अच्छी और स्थिर इनकम पर भी बैंक लोन दे देते हैं.

Loan Apps से भी ले सकते हैं लोन

आजकल तो NBFC के पास भी जाने की जरूरत नहीं है, अब आपको फोन में कुछ Apps हैं उन्हें इंस्टाल करने की जरूरत है. और उन्हीं लोन एप्स से घर बैठे आप अप्लाई कर सकते हैं. और कुछ ही मिनटों में आपके मनचाही रकम आपके एकाउंट में क्रेडिट हो जायेगी.

Exit mobile version