हर काम के लिए Personal Loan तो नहीं लेते? ऐसा है तो रुक जाइए वर्ना….

Personal Loan Risk Alert EMI Burden and Credit Score Impact

Personal Loan: पर्सनल लोन बहुत आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अक्सर लोन लेने वाले कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण उन्हें बाद में वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ता है. बढ़ती महंगाई और आर्थिक जरूरत के कारण पर्सनल लोन लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा विकल्प बन चुका है. इसके लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता भी नहीं होती है और बिना कुछ गिरवी रखे कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा क्रेडिट हो जाता है.

Personal Loan बन ना जाए वित्तीय समस्या

गौरतलब है कि, पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है इसलिए ज्यादातर लोग अपनी तुरंत की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इसी का चुनाव करते हैं. लेकिन यदि आप बार-बार यह लोन लेते हैं तो यह आपको वित्तीय संकट में भी डाल सकता है.

गैर-जरूरी चीजों के लिए ना लें पर्सनल लोन

कई लोग पर्सनल लोन का इस्तेमाल गैर जरूरी चीजों को खरीदने में करते हैं. जिनकी उन्हें तत्काल कोई आवश्यकता नहीं होती है. उदाहरण के लिए लग्जरी आइटम्स जिनमें कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल होते हैं. कई बार तो लोग महंगे गाड़ियां और फर्नीचर भी पर्सनल लोन के सहारे लेते हैं. यदि आप भी यह गलती करते हैं तो इससे बचें. क्योंकि इन चीजों की कीमत तो समय के साथ काम हो जाती है, लेकिन आप पर लोन का भार बढ़ सकता है. आपको लंबे समय तक भारी ब्याज दर के साथ ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा.

छुट्टियों के लिए

आजकल लोगों को घूमने फिरने का शौक पहले के तुलना में अधिक होता है, इसके पीछे की वजह यह भी है कि, लोग दूसरों को कॉपी करना चाहते हैं और किसी को देखकर घूमने चले जाते हैं. लेकिन आप यदि पर्सनल लोन लेकर घूमने जा रहे हैं तो यह आप बड़ी गलती कर रहे हैं. क्योंकि इससे आपकी वित्तीय स्थिति खराब हो सकती है. क्योंकि कुछ समय बाद आप छुट्टियां मना कर तो घर लौट आएंगे लेकिन जो अपने पर्सनल लोन लिया है उस पर भारी ब्याज दर के साथ आपको किस्त चुकानी पड़ेगी. इसलिए बेहतर है कि यदि आप घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए पहले से सेविंग करना शुरू कर दें.

शादियों और अन्य आयोजन

यह भी आज के दौर का ही हिस्सा है. कई लोग पर्सनल लोन लेकर आलीशान शादियां करते हैं. सामान्य लोन और पर्सनल लोन में काफी बड़ा अंतर होता है क्योंकि पर्सनल लोन में आपको ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ता है. इसलिए शादी या अन्य ऐसे ही कोई फंक्शन के लिए आप पर्सनल लोन की बजाय अन्य ऋण के विकल्पों की तलाश कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आपका बजट जितना है उसके अंतर्गत ही खर्च करें. क्योंकि पर्सनल लोन में आपको भारी ब्याज दरों का भुगतान भी करना पड़ता है.

क्या करना चाहिए?

पर्सनल लोन की ब्याज दरें बहुत अधिक होती है. यह लोन तभी लिया जाना चाहिए जब आप इस बात से आश्वस्त हैं कि बाद में भारी ब्याज दर के साथ इसकी किस्त का आसानी से भुगतान कर पाएंगे. यदि भुगतान करने में परेशानी होगी तो आप कर्ज के जाल में फंसते चले जाएंगे.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *