₹10 हजार है तंख्वाह पर्सनल लोन मिलेगा? जानें कितनी सैलरी में मिलेगा Loan

Hands calculating finances with laptop symbolizing personal loan eligibility

Personal Loan: आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेता है. जी हां और बैंकों द्वारा लोगों को कई तरह के लोन दिए जाते हैं. इसमें से एक लोन पर्सनल लोन भी है, जो बैंकों द्वारा लोगों को उनकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. अब बात आती है की यह लोन किसे और कैसे मिलता है. दरअसल व्यक्ति पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

कैसे देते हैं बैंक यह लोन

बैंक व्यक्ति की पात्रता और क्रेडिट स्कोर को देखते हुए पर्सनल लोन ऑफर करते हैं लेकिन कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या बैंक कम सैलरी वाले लोगों को भी पर्सनल लोन दे देते हैं यानी अगर कोई व्यक्ति महज ₹10,000 प्रति माह कमा रहा है, तो क्या बैंक उस व्यक्ति को पर्सनल लोन दे देंगे? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

Personal Loan लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

गौरतलब है की यह लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है यानी इस लोन में बैंक कोलेटरल नहीं मांगते हैं. ऐसे में बैंक यह लोन काफी जांच-पड़ताल और व्यक्ति की इनकम और पात्रता को देखते हुए देते हैं. सबसे बड़ी चीज जो बैंक लोन देने से पहले देखते हैं, वह आपको इनकम यानी सैलरी और क्रेडिट स्कोर होता है.

अब बात वही आती है की कितनी सैलरी होनी चाहिए तो आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक के अलग अलग नियम होते हैं. कुछ बैंक कम सैलरी वाले लोगों के भी पर्सनल लोन दे देते हैं. वहीं कुछ बैंक केवल ज्यादा सैलरी वाले लोगों को पर्सनल लोन देते हैं. उदाहरण से समझें तो, SBI सरकारी कर्मचारियों को 20,000 रुपये की मिनिमम सैलरी पर भी लोन ऑफर करता है. वहीं प्राइवेट नौकरी वाले लोगों को SBI 25,000 रुपये की मिनिमम सैलरी पर लोन ऑफर करता है. ग्राहक की सैलरी के हिसाब से ही बैंक लोन की मैक्सिमम अमाउंट तय करते हैं.

₹10 हजार की सैलरी पर मिलेगा पर्सनल लोन?

आपको बता दें की हाँ कुछ बैंक 10 हजार रुपये की सैलरी पर भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं लेकिन इसके लिए कई शर्ते हो सकती हैं जैसे क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए, आपकी सैलरी से हर महीने कम खर्च होना चाहिए यानी आपकी सैलरी का ज्यादा हिस्सा बचना चाहिए. इसके अलावा 10,000 रुपये की सैलरी पर आपको काफी कम अमाउंट का लोन मिलेगा यानी कम सैलरी होने पर आपको कम अमाउंट का ही लोन बैंक ऑफर करेंगे. हालांकि, आमतौर पर ज्यादातर बैंक 25,000 रुपये की मिनिमम सैलरी पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *