Personal Finance: ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा! किस दिन से शुरू होगी यह सुविधा?

Personal finance: आज आपको ऐसी खबर देने वाले हैं जिसे सुन कर आप खुशी से झूम उठेंगे, जी हां EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपके जीवन को और आसान बनाने वाला है. अब यदि आप प्रोविडेंट फंड यानी PF सब्सक्राइबर हैं, तो खुश हो जाइए, क्योंकि अब आपका PF निकालना बिलकुल बैंक से पैसे निकालने जितना आसान होने वाला है, जी हां गौरतलब है कि, अब आप अपना PF अमाउंट सीधे एटीएम से निकाल सकते हैं. जी हां, EPFO जल्द ही एक नई सुविधा शुरू कर रहा है, जिसके अंतर्गत आप अपने PF फंड को एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे.

Digital Infrastructure से होगा मुमकिन

गौरतलब है कि, यह सब कुछ अब मुमकिन होने वाला है जी हां EPFO के नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर Version 3.0 के जरिए अब यह मुमकिन हो जायेगा. आपको यह भी बताते चलें कि इस प्रक्रिया पर काम हो रहा है, आगामी महीने यानी मई या जून 2025 तक इसे लॉन्च किए जाने की तैयारी जोरों पर है. इस पूरी पहल का मकसद है- आपके रिटायरमेंट फंड तक पहुंच को आसान, तेज और बिल्कुल झंझट-मुक्त बनाना. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं.

PF की सुविधाएं होंगी स्मार्ट और आसान

आपको बता दें कि, EPFO जल्द ही अपने करोड़ों सदस्यों के लिए एक नया Digital Platform EPFO Version 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. इसका उद्देश्य PF की सर्विस को तेज, पारदर्शी और झंझट-मुक्त बनाना है. आइए जानतें हैं इस नए सिस्टम में आपको क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं….

ATM से निकाल सकेंगे पैसा- PF सब्सक्राइबर्स अब अपने पीएफ फंड को ATM से बिल्कुल बैंक की तरह निकाल सकेंगे. यह सुविधा बहुत सरल और समय बचाने वाली होगी.

Auto Claim Settlement: इसके माध्यम से PF Claim बहुत कम समय में अपने आप सेटल हो जाएंगे और पैसा सीधा यूजर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

Digital account correction: व्यक्तिगत जानकारी में सुधार (जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि) के लिए फिजिकल फॉर्म की जरूरत नहीं होगी. सब कुछ ऑनलाइन किया जा सकेगा.

OTP Based: अकाउंट से जुड़ी जानकारियों या बैंक डिटेल्स में बदलाव अब सिर्फ एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए संभव होगा.

अब इन सभी सुविधाओं से EPFO से जुड़ी प्रोसेस कहीं ज्यादा तेज, ट्रांसपेरेंट और आसान हो जाएंगी. इससे आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और समय की भी बचत होगी.

EPFO कितना पैसा मैनेज कर रहा

गौरतलब है कि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस समय करीब 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा अमाउंट को मैनेज कर रहा है. PF अकाउंट होल्डर्स को वर्तमान में 8.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *