Personal Finance in Hindi: वर्तमान के दौर में लोग वैसे भी इतने जागरूक हैं कि, आजकल सभी के पास ख़ुद का बैंक अकाउंट जरूर होता है. इतना ही नहीं आज के माँ बाप तो कम उम्र के बच्चों के लिए भी बैंक अकाउंट खुलवा रहे हैं. इसीलिए आज की खबर जानना अहम है की व्यक्ति के पास कितने बैंक अकाउंट होना चाहिए.
आपके पास कितने अकाउंट होना चाहिए
आपको लग रहा होगा की ज्यादा अकाउंट रखने से क्या हो जायेगा तो इस “क्या” का जवाब आपको आज हम बताएंगे कि एक व्यक्ति के कितने बैंक अकाउंट होने चाहिए साथ ही क्यों होने चाहिए. दर असल जब व्यक्ति जॉब करता हो तब तो उसके इतने अकाउंट होने ही चाहिए. गौरतलब है कि, इन 3 Bank Account से न केवल अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि इससे आपकी वेल्थ भी बनेगी. आइए जानते हैं नौकरी पेशा आदमी को किस तरह के 3 बैंक अकाउंट रखने चाहिए.
Salary Account (सैलरी अकाउंट)
यदि आप कहीं भी नौकरी करते हैं, तो आपका सैलरी अकाउंट तो होगा ही, यह वही अकाउंट होता है जिसमें आपकी हर महीने की इनकम आती है. आपको अपने इस अकाउंट में से ही पैसे अपने दूसरे अकाउंट में डालने पड़ते हैं. इससे आपको अपनी कुल आमदनी का पता लगेगा.
एक और अकाउंट की जरूरत?
दरअसल सैलरी खाता के अलावा आपको एक और बैंक में खाता खुलवाना चाहिए. इस अकाउंट से आप महीने भर के पूरे खर्चे मैनेज करें. और अपना एक बजट बनाकर और अपने महीने भर के खर्चे के लिए पैसे इस अकाउंट में रखें. इस अकाउंट को आप स्पेंड अकाउंट नाम दे सकते हैं. यह पैसे आप सैलरी अकाउंट से निकाल सकते हैं.
Saving Account (सेविंग अकाउंट)
सबसे अहम बैंक खाता यह होने वाला है दरअसल अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर इंवेस्ट करना बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन अभी तक आपके पास ऐसे खाते हैं जहाँ पैसे आए और वहीं से पैसे दिखते रहते हैं की अभी एकाउंट में पैसे पडे हैं, फिर पूरे पैसे कब खर्च हो जाते हैं पता भी नहीं लगता. तो ऐसे में आपको एक खाता ऐसा रखना है जो कि आप की नजर से दूर हो जिसमें आप एक्विटी के नाम पर कुछ पैसे हर महीने डाल देते हों.
कितना डालें इस अकाउंट में पैसा
और यही पैसे आपको एक दिन जरूरत में काम आयेंगे इतना ही नहीं आप इस सेविंग अकाउंट में से अपने पैसों को किसी अच्छी स्कीम में इंवेस्टमेंट कर सकते हैं और अपने भविष्य तो सुरक्षित कर सकते हैं. आपको अपनी मंथली इनकम का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर निवेश करना चाहिए. और यह 20 फीसदी इस अकाउंट में हर महीने बचत के नाम पर डाल देना चाहिए.