What is the 50-30-20 Rule in finance? इसे Follow कर लो कभी नहीं होगी पैसे की तंगी!

Personal Finance: यदि आप अपने फ्यूचर को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको Personal finance का 50-30-20 Rule जरूर फॉलो करना चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि, Personal Finance में यह Thumb Rule है जो बजट को संयमित करने में बेहद मदद करता है. इससे बचत करने की सोच भी डेवलप होती है. इस वजह से इस रूल को फॉलो करने वाले भविष्य में वित्तीय संकट को आसानी से झेल लेते हैं और टेंशन मुक्त खुशहाल जीवन बिताते हैं.

नौकरी पेशा और व्यापारी सभी को करना चाहिए फॉलो

आपको बता दें कि, अगर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति है या बिजनेस करने वाला अगर वह बजट बनाकर नहीं चलता है तो वित्तीय संकट को बुलावा देता है. हर शख्स को प्रति माह बचत की आदत डालनी चाहिए. फिर चाहे वह 10 हजार ही प्रतिमाह कमाता हो या इससे कई गुना ज्यादा. इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्सनल फाइनेंस पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

50-30-20 रूल क्या है?

अब आपको बता दें कि, आखिर पर्सनल फाइनेंस में 50-30-20 रूल क्या है और कैसे काम करता है, इस रूल का सीधा मतलब खर्च-कमाई-बचत से है. जी हां इस रूल के तहत 50 फीसदी हिस्सा जरूरी खर्चों में खत्म हो जाता है. जबकि, कमाई का 30 फीसदी हिस्सा उन जरूरतों में खर्च करना चाहिए जिन्हें आप चाहते हैं पर आवश्यक नहीं हैं, जैसे Film, Shopping, Vacation खर्च आदि. वहीं, कमाई का 20 फीसदी हिस्सा हर हाल में सेविंग के लिए रखना चाहिए. यहां यह भी समझ लें कि कमाई से पहले बचत के लिए 20 फीसदी रकम निकाल लें. उसके बाद 30 फीसदी रकम आवश्यक नहीं हैं. इसके बाद बची रकम जरूरी खर्चों में व्यय करें.

Example के जरिए समझते हैं

मसलन किसी व्यक्ति की मासिक तनख्वाह 30 हजार रुपये है, और आपने 20 प्रतिशत बचाने का सोचा है. इस स्थिति में सबसे पहले आप 6000 रुपये इसमें से अलग कर लें और अनावश्यक खर्च को बंद कर दें गौरतलब है कि, आपको 24 हजार रुपये में सारे खर्चे करने है, यह एक सरल नियम है सेविंग करने के माइंडसेट को विकसित करने के साथ ही बजट को मेंटने करने का ऐसे में आपको भी वित्तीय संकट से बचे रहने के लिए यह नियम जरूर फॉलो करना चाहिए.

Personal finance: बचत के नियम

आपको बता दें की हर कोई कोशिश करता है बचत करने की लेकिन बचत कर नहीं पाता उसके पीछे महंगाई और अन्य तरह के फैक्टर्स हैं. लेकिन इस बात को नजरंदाज बिल्कुल ना करें और ज्यादा से ज्यादा बचत करें ताकि भविष्य में किसी जरूरी समय में आपको पैसे की तंगी ना हो और आप अपने काम उन Savings से कर सकें.

पैसे को कहाँ निवेश करें

गौरतलब है कि, आपको इमर्जेंसी खर्चों के लिए आपातकालीन फंड बनाने की जरूरत है. आपके नहीं होने पर परिवार को सिक्योर करने के लिए Term insurance जरूर लेना चाहिए. स्वास्थ्य खर्चों को मैनेज करने के लिए Mediclaim जरूर लेकर रखें. इतना ही नहीं बुढ़ापा अच्छा बीते इसके लिए Retirement Planning अतिआवश्यक है. जी हां आपको बता दें अपने पैसे को सुरक्षित निवेश के साथ साथ कुछ पैसे शेयर बाजार में भी निवेश करने की जरूरत है लेकिन डायरेक्ट नहीं आप फंड मैनेजर की मदद से निवेश कर सकते हैं हालांकि यह बाजार जोखिमों के अधीन है. इसलिए यहाँ वही पैसे लगाएं जो आप एक्स्ट्रा समझ कर लगा रहे हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *