Site icon SHABD SANCHI

Personal Finance: बेटी की शादी की टेंशन खत्म, यहाँ निवेश से बनेगा लाखों का फंड

Personal finance in hindi: जब बात बेटी के भविष्य की हो तो हर माँ बाप को चिंता होती है क्योंकि आज के दौर में शादी करने के लिए लाखों रुपये चाहिए होते हैं और ना जानें कितनी ज्वैलरी और फर्नीचर, खासकर बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर माता-पिता को अपनी बेटी के बचपन से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए, जिससे बेटी के बड़े होने तक एक अच्छा फंड इकट्ठा किया जा सके. अगर आपकी बेटी भी अभी छोटी है और आप अपनी बेटी के लिए भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं और एक अच्छे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको निवेश के ऐसे तीन विकल्प के बारे में बताएंगे, जिसमें आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. चलिए बताते हैं…

Public Provident Fund (PPF) के जरिए

गौरतलब है कि, PPF एक पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, जिसमें आप प्रति वर्ष 1.50 लाख रुपये का निवेश 15 साल तक कर सकते हैं और 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न पा सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में हर साल 1 लाख रुपये 15 साल तक निवेश करेंगे, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 27,12,139 रुपये मिलेंगे. इसमें 12,12,139 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे. ऐसे में यह विकल्प भी आपके फंड को एकत्रित करने के काम आ सकता है.

Mutual Fund SIP के जरिए

दूसरे विकल्प की बात करें तो म्यूचुअल फंड SIP भी निवेश करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इस स्कीम में लंबे समय तक निवेश करने पर आपको कुल 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिल सकता है. अगर आप म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने 8000 रुपये 15 साल तक निवेश करेंगे, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 38,07,451 रुपये मिलेंगे. इसमें कुल 23,67,451 रुपये आपके केवल मुनाफे के होंगे. मतलब करीब 24 लाख रुपये का मुनाफा होगा जो की बेटी की शादी के वक़्त काम आ सकता है हालांकि यह फंड करोड़ में भी पहुँच सकता है अगर आप निवेश जल्दी शुरू करते हैं यानी समय 16 वर्ष की जगह 20 वर्ष या ज्यादा लेते हैं तो आप अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ी रकम जुटा सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojna (SSY) में निवेश करके

आपको बता दें यह एक सरकारी योजना है, और इस योजना के अंतर्गत आप अपनी 10 साल की उम्र तक की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप सालाना 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. यह निवेश आपको 15 साल तक करना होगा. वहीं स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 21 साल की है. अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल 1 लाख रुपये 15 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको कुल 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल 46,18,385 रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 31,18,385 रुपये आपके ब्याज के होंगे. तो हुई न बेहतरीन स्कीम, ऐसे में आप इस योजना में भी निवेश कर सकते हैं.

अगर आपको भी अपनी बेटी की शादी या पढाई लिखाई की टेंशन हो तो आप इन तीन बेहतरीन विकल्पों का उपयोग करके लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. और आपको यह छोटे छोटे निवेश बोझ भी नहीं होंगे और आपके पैसे ब्याज के साथ वो भी हाई ब्याज के साथ एकत्रित हो जाएंगे.

Exit mobile version