Personal Finance: बिना नौकरी बिजनेस के मिलेगा हर महीने पैसा, करना होगा ये काम!

Personal Finance in Hindi: सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच ही है. आपको ना जॉब और ना ही बिजनेस करने की जरूरत है घर बैठे आयेगा हर महीने पैसा चलिए जानते हैं कैसे आयेगा पैसा….

आज के महंगाई के दौर में पैसा आना और बचाना तो दूर की बात है, लेकिन क्या आपने कभी अपनी खुद की जिंदगी और भविष्य के बारे में सोचा है साथ ही क्या रिटायरमेंट के समय आराम और शांति होगी, या फिर ये चिंता और संघर्ष का कारण बन सकता है. यह सच है कि रिटायरमेंट का मतलब सिर्फ आराम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता भी होना चाहिए.

आखिर कैसे आयेगा ये पैसा

गौरतलब है कि, आप पैसिव इनकम की ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको बताएं पैसिव इनकम ऐसी आय है जो बिना ज्यादा मेहनत के, बस सही निवेश और स्कीम से आती रहे. जब आप बिना नौकरी के होंगे, तब भी इस इनकम के सोर्स से हर महीने आपके पास पैसा आता रहेगा. आप पैसिव इनकम से जरूरत पैसे प्रति माह पा सकते हैं.

Sources of Passive income

पैसिव इनकम क्या है यह आपने जान लिया है अब आगे आपको बताते हैं की इसके स्रोत क्या हैं. उदाहरण के लिए, किसी संपत्ति से किराया, शेयरों से डिविडेंड, बांड्स से ब्याज या किसी स्किल से रॉयल्टी, ये सभी पैसिव इनकम के सोर्स हो सकते हैं. हर ऑप्शन के अपने फायदे और नुकसान हैं, इसलिए उन ऑप्शनों को चुनें जो आपके लाइफस्टाइल के लिए सबसे फायदेमंद हों. साथ ही, एक अच्छा लाइफ इंश्योरेंस प्लान भी रखें, जो अगर कुछ भी हो तो आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा कर सके.

Real-Estate होगा बेहतर विकल्प

आपको बताएं भारत में संपत्ति से आय कमाना एक सामान्य तरीका है. जी हां यह एकदम पारंपरिक तरीका है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं. यदि आप एक अतिरिक्त घर या अपार्टमेंट खरीदकर उसे किराए पर देते हैं, तो यह आपको नियमित इनकम दे सकता है. लेकिन इसके लिए आपको लोकेशन, मेंटेनेंस खर्च और भरोसेमंद किरायेदार ढूंढने पर विचार करना होगा. सही स्थान पर एक अच्छी संपत्ति आपके रिटायरमेंट के समय नियमित इनकम का सोर्स बन सकती है.

Dividend देने वाले Investment करें

Share या Mutual funds जो dividend देते हैं, वे भी पैसिव इनकम का अच्छा सोर्स हो सकते हैं. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन बड़ी कंपनियों के शेयर चुनने से आपको नियमित डिविडेंड मिल सकता है. कंपनी के परफॉर्मेंस पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर अपनी स्ट्रेटेजी बदलें.

अपने Mutual Funds, RD और अन्य निवेशों को ऑटोमेट करें, ताकि आपको हर महीने अपने निवेश के बारे में चिंता करने की जरूरत न पड़े. यह आपके पैसे को बिना सोचे-समझे बढ़ने में मदद करेगा. ऑटोमेशन आपको निरंतरता बनाए रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: What is the 50-30-20 Rule in finance? इसे Follow कर लो कभी नहीं होगी पैसे की तंगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *