Personal finance: यदि आपको भी लगता है की नौकरी के साथ साथ ही हर महीने कुछ एक्स्ट्रा कमाई हो जाए तो आज आपको वो जरिया बतायेंगे जिनके माध्यम से बिना नौकरी बदले या ज्यादा मेहनत किए आप कुछ पैसे यहाँ से कमा सकेंगे. जी हां आपको ऐसे ऑप्शनों की तलाश करनी चाहिए जो सुरक्षित, स्थिर और स्मार्ट हों. चाहे आपका मकसद रिटायरमेंट की तैयारी हो, मंथली खर्चों में मदद चाहिए या बस पैसिव इनकम बनानी है.
निवेश के नए तरीकों को अपनाएं
वर्तमान दौर में कुछ ऐसे इंवेस्टमेंट और डिजिटल तरीके हैं जो आपको हर माह पैसे कमा कर दे सकते हैं, इतना ही नहीं कमसे से कम जोखिम के साथ. चलिए आज आपको इसी तरह के 5 आसान और भरोसेमंद तरीकों के बारे में बताते हैं, जी हां जिनके माध्यम से आप हर महीने एक निश्चित इनकम शुरू कर सकते हैं. चाहे वो डिविडेंड हो, किराया जैसा रिटर्न हो या डिजिटल प्रोडक्ट्स की सेल से आमदनी.
Mutual Funds या Share से हर महीने कमाएं डिविडेंड
किसको अच्छा नहीं लगेगा कि हर महीने कुछ पैसे सैलरी के अलावा आते रहें, जी हां अगर आप भी यही चाहते हैं तो ऐसे MF या कंपनियों के Stocks खरीदें जो डिविडेंड देते हैं. गौरतलब है कि, डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा आपको पैसे के रूप में देती है. कुछ म्यूचुअल फंड्स हर महीने डिविडेंड देते हैं. ध्यान रखें, कंपनी या फंड का पिछला रिकॉर्ड जरूर चेक करें, ताकि आपको भरोसेमंद इनकम मिले. हालांकि, अगर आप डिविडेंड को दोबारा निवेश करते हैं, तो लॉन्ग टर्म में फायदेमंद साबित होता है.
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट से कमाएं किराए की कमाई
REITs में इंवेस्ट करने पर आपको बिना घर खरीदे किराए जैसी इनकम मिल सकती है. ये कंपनियां बड़े-बड़े ऑफिस, मॉल या दुकानें किराए पर देती हैं और उस किराए का कुछ हिस्सा आपको निवेशक होने के नाते देती हैं. ये शेयर बाजार में लिस्ट होती हैं, यानी आप इन्हें खरीद और बेच भी सकते हैं. ये एक अच्छा तरीका है प्रॉपर्टी में बिना झंझट के कमाई करने का.
Reserve Bank के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में सुरक्षित निवेश
आप भी अपना पैसा सुरक्षित करके उस पर अच्छा ब्याज भी कमाना चाहते हैं तो, RBI के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. इस समय करीब 8.05% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो हर 6 महीने में बदल सकता है. यह पैसा 7 साल के लिए लॉक होता है और ब्याज हर 6 महीने में आपके अकाउंट में आ जाता है.
पीयर-टू-पीयर (P-2-P) लेंडिंग से पाएं ज्यादा ब्याज
P2P लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स की हेल्प से आप सीधे किसी व्यक्ति को लोन दे सकते हैं और उस पर अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. जी हां यहां आपको सालाना 9% से 11% तक का रिटर्न मिल सकता है. यह तरीका RBI के नियमों के अंतर्गत आता है और आपको हर महीने या तिमाही में ब्याज मिलता है. हां, थोड़ा जोखिम होता है, इसलिए एक ही व्यक्ति को ज्यादा पैसा देने के बजाय कई लोगों में बांटकर निवेश करें.
Digital Product Selling
आप eBook, ऑनलाइन कोर्स, डिजाइन टेम्प्लेट या किसी ऐप या टूल की फाइल बनाकर बेच सकते हैं. ये चीजें एक बार बन जाती हैं, लेकिन बार-बार बिक सकती हैं. आप इन्हें Gumroad, Udemy, या YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं. इससे आप हर महीने बिना मेहनत के पैसा कमा सकते हैं.