Personal Finance: बुढ़ापे में निवेश और बुढ़ापे में ही मिलेगा ₹20 हजार मंथली

Personal Finance: आज के दौर में लोग वर्तमान के साथ साथ भविष्य को भी सेक्योर करना चाहते हैं, ऐसे में एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जो खास सीनियर सिटीजन के लिए डिजाइन की गई है. जी हाँ इस स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक हर महीने ब्याज के रूप में मंथली इनकम पा सकते हैं और अपने बुढ़ापे को आसानी से बिता सकते हैं.

SCSS क्या है

अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने पैसों को एक अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपको जानना बहुत ही जरूरी हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी SCSS एक खास स्कीम है, जिसमें सीनियर सिटीजन निवेश कर मंथली इनकम पा सकते हैं.

दर असल इस स्कीम में 60 साल से अधिक की उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम में केवल 1000 रुपये से अकाउंट खुलवा कर निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. आप चाहे तो इस स्कीम में आगे भी बढ़ा सकते हैं.

SCSS में रिटर्न

अब सबके जेहन में एक ही बात रहती है की रिटर्न कितना मिलेगा तो आपको बताएं कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सालाना 8.2 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं इस स्कीम में सीनियर सिटीजन अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसी के साथ साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में टैक्स का भी लाभ मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत, इस स्कीम में 1.50 लाख रुपये तक के टैक्स बचत का लाभ मिलता है.

SCSS में ₹20 हजार की मंथली इनकम

अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में एकमुश्त 30 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 8.2 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा. इस तरह से आप हर साल 2.46 लाख रुपये केवल ब्याज के पाएंगे. ऐसे में आपकी मंथली इनकम 20,500 रुपये होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *