Site icon SHABD SANCHI

Pakistan के अत्याचार से त्रस्त होकर भारत भाग आए 21 हिंदू।

Persecution of Hindus in Pakistan : पाकिस्तान में उत्पीड़न का शिकार हुए दो हिंदू परिवार भारत आ गए हैं। इन दोनों परिवारों के कुल 21 लोग बुधवार को अमृतसर के पास अटारी बॉर्डर से अपनी जरूरत का सारा सामान लेकर भारत आए। ये लोग फिलहाल राजस्थान के जोधपुर की ओर निकल पड़े हैं और वहीं बसना चाहते हैं। ये लोग ऐसे समय में पाकिस्तान से भारत आए हैं, जब बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं।

बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच भारी हिंसा का दौर चल रहा है और बड़े पैमाने पर हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। दो पार्षदों समेत कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई है और मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। अटारी बॉर्डर पर पहुंचे 21 लोगों को लेने जोधपुर से एक व्यक्ति आया था।

इसके अलावा 5 अन्य लोग भी उनसे जुड़े एक परिवार के हैं। ये सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान में रहते थे, लेकिन लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए इन लोगों ने पलायन का फैसला किया। जोधपुर से इन लोगों को लेने आए व्यक्ति ने बताया कि उनके साले और ससुर यहीं रहना चाहते हैं। वे इसका कारण तो नहीं बता रहे हैं, लेकिन वे पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समूह में शामिल कई लोगों ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और हिंदू परिवार भारत आ सकते हैं। इतना ही नहीं, एक ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उसे देखकर हमें लगा कि हमें जल्द ही भारत चले जाना चाहिए। गौरतलब है कि हिंदू समुदाय के लोगों के समूह अक्सर पाकिस्तान से भारत आते हैं। इन लोगों का कहना है कि उन्हें धर्म के नाम पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। उन पर मुसलमान बनने का दबाव बनाया जाता है। इसके अलावा पाकिस्तान में कट्टरपंथी अक्सर लड़कियों का अपहरण कर उनसे जबरन शादी कर लेते हैं।

Exit mobile version