Site icon SHABD SANCHI

शायद मनमोहन सिह को पता नही था कि जीरो बैंलेस खाता क्या है, सीएम मोहन के इस बयान पर भड़की कांग्रेस

एमपी। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसा कुछ कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके बयान पर आक्रोषित हैं । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव को यह जानकारी होनी चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही ऐसे लीर्डर रहे है जिन्होने देश की आर्थिक स्थित को एक नई दिशा दी। उन्होने आर्थिक क्रांति लाई। जिसके चलते दुनिया भर के अर्थशास्त्री और राजनेता उनका सम्मान करते थें। लेकिन सीएम मोहन यादव ने जो बाते कही है वह उनके पद की गरिमा को गिराता है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बयान पर किया पलटबार

असल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि शून्य-बैलेंस खाता क्या होता है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ये भी नहीं जानते थे। वे आरबीआई के गवर्नर और वित्त मंत्री भी रहे, बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे, विदेश की डिग्री थी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा कि बिना पैसे के भी जीरो बैलेंस में बैंक में खाता खोला जा सकता है, लेकिन नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, उन्होंने यह बात सोची और जीरो बैलेंस में खाते खुलवाए। सीएम मोहन ने कहां कि पीएम नरेन्द्र मोदी के युग में डीबीटी का शुभारंभ हुआ, जिससे शासन की कार्यशैली में व्यापक स्तर पर पारदर्शिता आई है। आज हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पूरा पैसा पहुंच रहा है। मनमोहन सिंह को लेकर सीएम के द्वारा कही गई बातों से कांग्रेस पदाधिकारी ने अपत्ति जताई है।

Exit mobile version