Perfect Family Trailer Release: आज के समय में कई बार हम कितने ही ऐसे लोगों से मिलते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इनका जीवन कितना परफेक्ट है? परंतु सच में ऐसा नहीं होता। हर कोई अलग-अलग प्रकार की स्ट्रगल से जूझ रहा है और इसी प्रकार की कहानी और सच्चाई को उजागर कर रही है नई वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’। जी हां, इस वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है और इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस सीरीज में गुलशन देवैया और गिरिजा ओक लीड किरदार निभा रहे हैं जो पहले से ही सुर्खियां बटोर चुके हैं और अब इस सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है।

थैरेपी के स्टिग्मा को तोड़ती और मानवीय भावनाओ पर आधारित
बता दे यह सीरीज परिवार की जटिलताओं, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसमें भारतीय परिवारों में पनपते रिश्तों और उनकी जटिलताओं को ईमानदारी से दिखाया जा रहा है। ट्रेलर में साफ दिखाई देता है कि यह केवल कॉमेडी सीरीज नहीं है बल्कि एक संवेदनशील कहानी है जो स्पष्ट रूप से बताती है कि हर परिवार में कई सारे लोग मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रहे होते हैं और उन्हें जरूरत होती है थेरेपी की। थेरेपी लेना कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि यह वह चाबी है जो कई बंद तालों को खोल देती है।
जी हां इस सीरीज में थेरेपी की स्टिग्मा को दिखाया गया है। मतलब किस प्रकार आज भी भारतीय परिवारों में मनोचिकित्सा को गैर जरूरी माना जाता है। लोग थेरेपी लेने वाले लोगों को पागल समझते हैं। बल्कि खुलकर अपनी परेशानी बताना भी जरूरी नहीं समझते। आज भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित इलाज को लेकर भारत के परिवारों में गलतफहमी और संकोच है। और इसी को हास्य और सच्चे जज्बातों के माध्यम से दिखाने की कोशिश इस सीरीज में की जा रही है।
और पढ़ें: फैमिली मैन के तीसरे सीजन में हो सकती है विजय सेतुपति की सरप्राइज एंट्री
परफेक्ट फैमिली वेब सिटीज़ कास्ट और रिलीज़ प्लेटफार्म
इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में गुलशन देवैया और गिरजा ओक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही यहां आपको नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार भी दिखाई देंगे। यह सीरीज पंकज त्रिपाठी के प्रोडक्शन तले बनी है और इसमें पंकज त्रिपाठी ने अपनी अनुभवों का निचोड़ डाल दिया है। पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में अपने एक प्रेस मीट में कहा कि उन्होंने इस कहानी को इसीलिए चुना क्योंकि यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि यह जरूरी मैसेज भी देती है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे परफेक्ट फैमिली कुल 8 एपिसोड की सीरीज है जिसे यूट्यूब चैनल पर एक पेड मॉडल के माध्यम से रिलीज किया जा रहा है जिसमें पहले दो एपिसोड फ्री होंगे और बाकी एपिसोड देखने के लिए यूजर को ₹59 का भुगतान करना होगा। हालांकि यह अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं होगी परंतु फिर भी यह अपने आप में एक नई स्ट्रेटजी मानी जा रही है जो दर्शकों को एक नया प्रीमियम अनुभव देगी।
