Mauganj News: ऑर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को तेज रफ्तार बुलेरो ने अपनी चपेट में लिया, दो युवकों की मौत

Hanumana Community Health Center
People watching the orchestra were crushed by a speeding Bolero: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में चल रहे ऑर्केस्ट्रा को देखने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार बुलेरो ने अपनी चपेट में लेते हुए कई लोगों को कुछल दिया। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर हड़कंप के स्थिति निर्मित हो गई। घायलों को हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें SGMH रीवा रेफर कर दिया गया।  

बताया जा रहा है कि हादसे में गुढ़बढ़ा गांव निवासी आकाश दुबे की गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि हनुमना निवासी विंध्यवासिनी गुप्ता हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रीवा रेफर करने पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम को देखने काफी लोग गए हुए थे। वहीं सड़क किनारे मृतक आकाश दुबे और विंध्यवासिनी गुप्ता भी खड़े हुए थे तभी रात तकरीबन 10 बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो वाहन राजू बहेलिया नामक व्यक्ति की बताई जा रही है जो हनुमना का ही निवासी है।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की वजह से उपचार में देरी हुई जिससे घायलों की मौत हो गई है पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *