Site icon SHABD SANCHI

हिंदू धर्म के प्रतीकों का अपमान कर, चर्च में फैलाई जा रही नफरत

andhrapradesh news -

andhrapradesh news -

आंध्रप्रदेश के एक चर्च का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फुटवॉक टाइल्स पर दिव्य हिंदू प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है. जिस परिसर को लेकर विवाद हुआ है उसकी पहचान तेलुगु भाषी राज्य के मंगलापुर इलाके में अतीत ट्रिनिटी दिवा मंदिर के रूप में की गई है।

आंध्रप्रदेश के एक चर्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चर्च ने अपने फुटवॉक टाइल्स पर दिव्य हिंदू प्रतीकों का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. जिस परिसर को लेकर विवाद हुआ उसकी पहचान तेलुगु भाषी राज्य के मंगलापुर इलाके में स्थित ट्रिनिटी दिवा चर्च के रूप में की गई है.

कई यूजर्स ने इस वीडियो को ऑनलाइन साझा किया है और वॉकवे पर टाइलों को कैसे डिजाइन किया गया है, इस पर गुस्सा जाहिर की है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि आंध्र प्रदेश की चर्च में ॐ और स्वास्तिक चिन्ह का अपमानजनक तरीके से उपयोग किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है गया है कि हिंदू धर्म में दैवीय माने जाने वाले चिन्हों का कथित तौर पर दूसरे धर्म के पूजा स्थल में अनादरपूर्वक इस्तेमाल किया गया है.

चर्च ने उन टाइलों का उपयोग चर्च या गर्भगृह की दीवारों पर नहीं किया, बल्कि उस स्थान पर किया जहां आगंतुक अपने पैर रखते हैं और अंदर जाते हैं. मामले को दिखाने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की। ये दावा कितना सही है या कितना गलत. इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिलेगी। फिलहाल शब्दसांची अभी इस वीडियो में किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version