People seriously injured in collision between truck and auto in Sidhi: सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत भवरसेन स्थित सोन नदी के पुल पर बीती रात सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे सोन नदी के पुल पर ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। ऑटो ग्राम हत्था की ओर से खैरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सेमरिया की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सोन नदी के पुल पर दोनों में सीधी टक्कर हो गई। ऑटो सवार चारों लोग आदिवासी परिवार के हैं जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है और पुलिस को घटना की सूचना दी।