Site icon SHABD SANCHI

इटारसी, जबलपुर एवं सतना के लोगो को मिली नई स्पेशल ट्रेन की सौगात

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railways Pooja Special Trains News

Pune Danapur Special Train: भारतीय रेलवे ने इटारसी, जबलपुर एवं सतना के नागरिको को सौगात दी है। आपको बता दें की रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा, दिवाली एवं छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में मध्य रेल से प्रारम्भ टर्मिनेट होने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01449/01450 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से होकर अपने गंतब्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में आने वाले समय-सारणी का विवरण निम्नानुसार है

पुणे-दानापुर-पुणे प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन (67-67 ट्रिप)

स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01449 पुणे से दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी में सुबह 06:10 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, सतना 12:30 बजे पहुँचकर मार्ग से होते हुए और तीसरे दिन मध्यरात्रि 02:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। (67 सेवाएं)

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से प्रातः 05:00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी दोपहर 12:55 बजे, सतना रात 20:25 बजे, जबलपुर में रात 22:55 बजे, पहुँचकर अगले दिन इटारसी में मध्यरात्रि 02:35 बजे पहुंचकर और दूसरे दिन शाम को 18:15 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी। (67 सेवाएं)

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

ट्रेन के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौड़ कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version