रीवा में खारे पानी से बीमार पड़ रहे लोग! शिल्पी उपवन कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगाई गुहार

People falling ill due to salt water in Rewa!

People falling ill due to salt water in Rewa! रीवा शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है! वार्ड क्रमांक-10 की शिल्पी उपवन कॉलोनी के करीब 200 घरों के सैकड़ों निवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मीठे शुद्ध पानी की सप्लाई की जोरदार मांग की। उनका आरोप है कि नगर निगम की मीठे पानी की पाइपलाइन न होने से वे बोरिंग के खारे और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

निवासियों ने बताया कि वे सभी टैक्स समय पर जमा करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधा जैसे शुद्ध पेयजल से वंचित हैं। हाल की इंदौर दूषित पानी त्रासदी का जिक्र करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि खारा पानी गंभीर बीमारियां फैला सकता है। कॉलोनी सोसायटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. महेश शुक्ला ने कहा, “कई वर्षों से पाइपलाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। निवासी मजबूरन खारा पानी पी रहे हैं, जिससे सेहत बिगड़ रही है।”

निवासियों ने कलेक्टर से समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की है। यह मामला रीवा में बढ़ते जल संकट को उजागर कर रहा है, जहां प्रशासन पर तत्काल कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *