People arrived in Mauganj with buckets and cans to loot diesel: मऊगंज में डीजल से भरा एक टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई। दरअसल, टैंकर रीवा से मऊगंज की ओर जा रहा था। एक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में मऊगंज थाने के रकरी पचपहरा गांव के पास टैंकर का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
देर रात हुई इस घटना के बाद टैंकर से डीजल रिसने लगा और काफी डीजल खेत में फैल गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिली, वे बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल भरने पहुंच गए। लोगों ने बड़ी मात्रा में डीजल अपने घरों तक पहुंचा दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को सुरक्षित किया, लेकिन तब तक टैंकर का सारा डीजल लुट चुका था।