भारी बारिश और बाढ़ से मर रहे है लोग , हादसों का असल जिम्मेदार कौन?

पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आसमानी आफत यानी कुदरत के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. चारों तरफ भारी तबाही है। कई जगह भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आसमानी आफत यानी कुदरत के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. शैलाब के तांडव ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ है. कई जगह बी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. कोलकाता एयरपोर्ट में भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट में पानी भर गया. कई राज्यों में स्कूल बंद है. यूपी , बिहार , झारखंड का भी हाल बेहाल है. एमपी के रीवा में भारी बारिश के बाद नहर टूट गई तो धनबाद में भारी बारिश के बाद नदी उफनाने से बाढ़ आ गई.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शिमला और मंडी में तबाही मची है। बादल फटने से नदियां उफान पर है. आज भी पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

बांधो से छोड़ा गया एक्स्ट्रा पानी

पहाड़ी इलाकों में बाढ़ आने से कई इलाके जलमग्न हो गए। मध्य प्रदेश में भी हालात ख़राब है। MP के कोलार डैम के 4, कलियासोत के 13, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट, रायसेन में बारना डैम के 6 गेट और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए.

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बादलों के डेरा डालने से मौसम का मिजाज बदल चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने 3 , 4 , 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

इन इलाकों में होंगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो झांसी , बांदा , चित्रकूट , बिजनौर , मुरादाबाद , रामपुर , ललितपुर व आस पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. प्रयागराज , कानपुर , औरैया , अमरोहा , जालौन , संभल में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *