Site icon SHABD SANCHI

Pension Scheme 1995 : क्या आपकी कंपनी PF अकॉउंट में डालती है हर महीने पैसा, जानिए EPFO अपडेट 

Pension Scheme 1995 : अगर आप सरकारी या प्राइवेट संस्था में नौकरी करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शुक्रवार को 7.6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। जिसमें EPFO ने ईपीएस 95 हायर पेंशन और न्यूनतम पेंशन को लेकर चल रहा है विवाद को जारी रखते हुए साल 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर मिलने वाले ब्याज को 8.5 फीसदी कर दिया है। जबकि पिछले साल 2024 के फरवरी माह में EPF पर ब्याज दर को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया था। 

EPFO ने EPF ब्याज पर की मामूली बढ़ोत्तरी | Employees Pension Scheme 1995

आज 28 फरवरी को केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक के दौरान EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25% तय कर दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनभोगियों द्वारा मांगी गई 7500 या उससे अधिक की उचित न्यूनतम पेंशन की घोषणा करने पर विचार नहीं किया है। इसके स्थान पर EPFO ने इस साल केवल ईपीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज में मामूली सी बढ़ोत्तरी कर इसे 8.5 फीसदी कर दिया है। हालांकि इससे पेंशनभोगियों को कोई खास लाभ नहीं हुआ है। 

2020-21 के लिए साल EPF पर ब्याज दर घटी थी 

बता दें कि साल 2022, मार्च में 2021-22 के लिए EPFO ने ईपीएफ पर ब्याज 8.1% कर दिया था। यह ब्याज दर 2020-21 के 8.5% के तुलना में घटी थी। जबकि ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर पर 8.5% कर दिया था। इस तरह जबकि 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65% कर दी गई थी। लेकिन इसबार शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25% ब्याज दर देने का फैसला किया है। ऐसे में 
2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.1% ब्याज दर सबसे कम रही थी।

15 मार्च तक UAN को करना होगा एक्टिवेट

अब अगर आप सोच रहे हैं कि EPFO की ELI स्कीम (Employees’ Deposit Linked Insurance Scheme) का लाभ कैसे उठाना है तो इसके लिएअपने PF खाते को ऑनलाइन ट्रैक करें। पीएफ खाते को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए UAN (Universal Account Number) को 15 मार्च 2025 तक एक्टिवेट करना अनिवार्य है।

Also Read : Uttarakhand Avalanche | उत्तराखंड में आफात की बर्फ़बारी, टूटा ग्लेसियऱ, 57 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

Exit mobile version