Site icon SHABD SANCHI

गिरते बाजार में ₹10 से कम वाले Penny Stocks ने भरी उड़ान! एक 6 महीने में 65% चढ़ा

Penny Stocks: ₹10 से कम कीमत वाले Penny Stocks में 20% तक की शानदार तेजी देखने को मिली. गौरतलब है कि, डिलिजेंट इंडस्ट्रीज का शेयर आज 20 फीसदी की तेजी के साथ ₹3 पर बंद हुआ. वहीं, कृतिका वायर्स का स्टॉक भी 19.97% के बढ़त के साथ 9.25 रुपए पर बंद हुआ. जबकि, एलस्टोन टेक्सटाइल्स (इंडिया) का स्टॉक 18.87% की तेजी के साथ 0.63 रुपए और पर्पल एंटरटेनमेंट का शेयर 10.03% की तेजी के साथ 4.39 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Penny Stocks ने खींचा सबका ध्यान

आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. BSE का Sensex 270 अंक गिरकर 79,809 के स्तर पर बंद हुआ. NSE के Nifty में भी 74 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 24,426 के स्तर पर बंद हुआ. कुल मिलाकर, जहां बड़े इंडेक्स गिरावट में रहे, वहीं पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों का ध्यान खींचा. चलिए जानते हैं इन स्टॉक के परफॉर्मेंस के बारे में….

Diligent Industries Ltd Share News

डिलिजेंट इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले 5 दिन में 2.28% की गिरावट देखने को मिली. वहीं, पिछले 1 महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 38.25% और 6 महीने में 65.75% का शानदार रिटर्न दिया. जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक में 8.26% और एक साल में 36.58% की बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.45 रुपए और 52 वीक हाई 5.55 रुपए है.

Kritika Wires Ltd Share News

कृतिका वायर्स के शेयर में पिछले 5 दिन में 4.05%, एक महीने में 0.54% और 6 महीने में 14.91% की तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 21.74% का निगेटिव रिटर्न दिया. वहीं, पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 51.08% की बड़ी गिरावट देखने को मिली. कृतिका वायर्स के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 7.49 रुपए और 52 वीक हाई 22.98 रुपए है.

Alstone Textiles India Ltd Share News

एलस्टोन टेक्सटाइल्स इंडिया के शेयरों में पिछले 5 दिन में 16.67% की तेजी देखने को मिली. पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक में 12.50% और 6 महीने में 1.61% की तेजी देखने को मिली है. जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 17.11% और पिछले एक साल में 24.10% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.46 रुपए और 52 वीक हाई 0.87 रुपए है.

Purple Entertainment Ltd Share News

इस कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिन में 20.27% और 6 महीने में 10.30% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस साल अब तक पर्पल एंटरटेनमेंट के स्टॉक ने 12.20% का निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में भी इस स्टॉक ने 9.86% का निगेटिव रिटर्न दिया है. पर्पल एंटरटेनमेंट के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 2.92 रुपए और 52 वीक हाई 5.85 रुपए है.

Exit mobile version