Site icon SHABD SANCHI

Share Market: बिकवाली भरे मार्केट में ₹5 वाले स्टॉक ने भरी उड़ान, आपने खरीदा क्या?

Share Market News: इस हफ्ते के आखिरी बाजार दिवस यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट बिकवाली के मूड में था, लेकिन इसी बीच एक ऐसा पेनी स्टॉक था जो धमाल मचा रहा था जी हाँ टेक्सटाइल सेक्टर का Padam cotton yarns Share की भारी डिमांड थी. शुक्रवार को पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड के शेयर में एक बार फिर 2 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 5.76 रुपये तक पहुंच गया.

52 Wee High Low

बीते साल जुलाई 2024 में शेयर 1.26 रुपये पर और जनवरी 2025 में शेयर का भाव 12.76 रुपये पर पहुंच गया था. जी हाँ यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है. शेयर ने अपने लो से निवेशकों को 360 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

बोर्ड की बैठक

गौरतलब है कि, हाल ही में कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई. और इस बैठक में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में वृद्धि को मंजूरी दी गई. आपको बता दें की इसके बाद कंपनी की पूंजी वर्तमान 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो जाएगी. कंपनी का लक्ष्य प्रेफेंशियल इश्यू या राइट्स इश्यू, या इनके संयोजन जैसे तरीकों से 20 करोड़ रुपये तक जुटाना है. इस फंड जुटाने की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत शेयर पूंजी वृद्धि की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक अलग बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी.

बोनस शेयर भी दिया

आपको बताएं इसी साल पदम कॉटन यार्न्स ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर भी दिया है. इसी साल जनवरी में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिया गया. इसके बाद, पदम कॉटन यार्न्स ने मार्च 2025 में 2:3 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए. कंपनी ने अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा है. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है.

कंपनी की जानकारी

चलिए अब कंपनी की बेसिक जानकारी आपको बता देते हैं. तो पदम् कॉटन यार्न्स लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी. यह सूती धागे के उत्पादन और परामर्श सेवाओं में विशेषज्ञता वाली एक कंपनी है. इसका मुख्य उत्पाद टो डाइड, बल्क्ड ऐक्रेलिक यार्न है, जिसे जापान एक्सलान से प्राप्त अपग्रेडेड टो-आधारित तकनीक का उपयोग करके निर्मित किया जाता है.

शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

पदम् कॉटन को लेकर एक्सपर्ट व्यू की बात करें तो अभी तक किसी बड़े विशेषज्ञ ने इस पर खास राय नहीं दी लेकिन कुछ बाजार के जानकारों का कहना है कि, यह आगे भी अपनी अच्छी चाल दिखा सकता है. लेकिन जब भी पेनी शेयर खरीदें तो इस बात का ख्याल रखें की अच्छी रिसर्च कर लें फिर ही खरीदें क्योंकि इनमें मुनाफा भी ज्यादा मिलने की संभावना होती है और जोखिम भी अधिक होता है. इसलिए जब भी खरीदें पहले खुद ही रिसर्च कर लें.

Exit mobile version