PBKS vs KKR IPL 2025 : यजुर्वेद चहल की गेंदबाजी ने कलकत्ता नाइट राइडर्स को 16 रन से रौंदा

PBKS vs KKR IPL 2025 : आईपीएल सीजन 2025 का 31वा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पंजाब टीम के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के मैदान पर खेला गया। जिसमें पंजाब किंग के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

PBKS vs KKR का प्लेयिंग इलेवन | PBKS vs KKR IPL 2025

पंजाब किंग्स (PBKS): श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, व्यशक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह ओमरजई

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगक्रिश रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिच नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन साकारिया

पंजाब ने केकेआर को दिया 112 का टारगेट | punjab kings vs kolkata knight riders

पंजाब टॉस जीतने के बाद 15.3 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रभसिमरन सिंह (30) ने बनाए। पंजाब ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गई। हर्षित राणा ने इस ओवर में प्रियांश आर्य (22) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) का शिकार किया। जोश इंग्लिस (2) और नेहल वढेरा (10) का बल्ला नहीं चला। पंजाब ने 76 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। आठवें नंबर पर उतरे शशांक सिंह ने 18 बनाकर पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। हर्षित ने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक शिकार किया।

रहाणे व अंगकृष ने की 55 रन की साझेदारी

112 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी पिछले बार की चैम्पियन टीम केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाज 7 रन के महज स्कोर पर पवेलियन लौट गए जिसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर केकेआर की पारी को संभाला साथ ही तीसरे विकेट के लिए 55 रन की एक अहम साझेदारी की। जिसके बाद यजुवेंद्र चहल की गेंद पर केकेआर के कप्तान के रूप में तीसरा विकेट गिर गया। अच्छी लय में दिख रहे अंगकृष रघुवंशी भी चहल की गेंद पर आउट हो गए।

यजुवेंद्र चहल की फिरकी में फंसा कलकत्ता

रघुवंशी के आउट होने के बाद कलकत्ता का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका जिसके कारण 112 रन का पीछा करते हुए कलकत्ता की टीम 95 रन पर आल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर अहम 4 विकेट झटके।

Also Read : LSG vs CSK IPL : धोनी और शिवम् का चला जादू, 5 विकेट से जीती चेन्नई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *