Loksabha Election 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव! ‘X’ पर दी जानकारी

PAWAN SINGH

भोजपुरी स्टार पवन सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सुपरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट कर इसकी जानकरी दी है कि निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है कि वे निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी.

अन्य दलों से भी चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह

सूत्रों के अनुसार पवन सिंह भाजपा छोड़कर अन्य दलों से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं उनके निर्दलीय उम्मीदवारी की चर्चाएं भी हैं. हालांकि पवन सिंह कहां से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उनकी ओर से अभी तक कोई जानकरी नहीं मिली है. दरअसल पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में उन्होंने अपनी बात बता दी थी. वहीं उन्होंने 12 मार्च को पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय से भी मुलाकात की थी.

कौन हैं पवन सिंह?

Who is Pawan Singh, Pawan Singh Kaun Hain: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार हैं. आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह बड़ा चेहरा हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने से मिली थी. भोजपुरी फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 में आरा, बिहार में हुआ था. वो एक ठाकुर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अभिनय और सिंगिंग के साथ उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए है. साथ ही भोजपुरी के महंगे एक्टर्स में भी उनकी गिनती होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *