Site icon SHABD SANCHI

Pawan Singh: पवन सिंह ने लोकसभा उम्मीदवारी से नाम लिया वापस

Pawan Singh

Pawan Singh

Pawan Singh: शनिवार शाम 6 बजे BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी की. जिसमे कई दिग्गजों के नाम सामने आये तो कई दिग्गजों का पत्ता भी कट गया. इस सुकवहि में एक नाम भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम भी शामिल था. पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल से भाजपा ने शनिवार को ही अपना उम्मीदवार बनया था और रविवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से यह सन्देश दिया है कि वो आसनसोल (Asansol) से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. अब अचानक से टिकट वापसी पर राजनितिक गलियारों में तेज हलचल है क्योंकि बीजेपी के लिए कभी इस तरह के हालात बनते नहीं नहीं। बीजेपी जब भी कोई फैसला लेती है तो सोच समझकर लेती है. अब ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेली? वो आसनसोल से चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहते हैं?

हालांकि शनिवार को भाजपा ने जब पवन सिंह के नाम का ऐलान आसनसोल से किया था तो उस वक्त पवन सिंह बहुत खुश हुए थे. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमे वो हँसते हुए नजर आ रहे हैं और उनके समर्थक उन्हें मिठाई खिला रहे है फिर वो भगवान के सामने माथा टेकते भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी डाला था जिसमे वो आसनसोल से उम्मीदवार बनाने पर पार्टी को धन्यवाद दिया था.

आपको बता दें कि शनिवार को जब उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ तो उसके बाद से ही पवन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे थे. भोजपुरी में बंगाली महिला और लड़कियों को लेकर अश्लील गाने बनाने को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. टिकट मिलने के बाद उन्हें बंगाल के लिए बाहरी भी बताया गया. हालांकि, पवन सिंह ने जब चुनाव लड़ने से मना किया तो अब राजनीती के जानकार यह बता रहे हैं कि वहां से अक्षरा सिंह को अब चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

पवन सिंह ने जैसे ही नाम वापस लिया उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फौरन दिल्ली बुलाया है.

Exit mobile version