Pawan Kalyan news : पवन कल्याण से चुनौती हारने के बाद मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने बदला नाम

Pawan Kalyan news : आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बन चुके पवन कल्याण सुर्खियों में छाए हुए हैं। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण ने पीथापुरम सीट से बड़ी जीत हासिल की। मगर उनकी इस जीत से ज्यादा चर्चा उनके प्रतिद्वंदी की हार की है। इस सीट से विधानसभा चुनाव हारने वाले YSRCP नेता मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने पवन कल्याण को हराने के लिए चुनौती दी थी कि अगर वो उनसे हार गए तो अपना नाम बदल लेंगे। चुनौती के अनुसार 70 वर्षीय मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने अपना नाम बदल लिया है।

70 वर्षीय नेता ने दी थी पवन को चुनौती

राजनीति में नेताओं का एक दूसरे को चुनौतियां देना आम बात है। चुनौतियों के बाद अक्सर नेता अपनी जुबान से पलट जाते हैं। मगर चुनौती हारने के बाद चैलेंज को पूरा करने वाला किस्सा पहली बार देखने को मिला है। आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट की जीत पर 70 साल के YSRCP नेता मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने पवन कल्याण (Pawan Kalyan news) को चैलेंज दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर वो पवन से यह सीट हार गए तो अपना नाम बदल लेंगे।

पीथापुरम सीट से पवन कल्याण जीते (Pawan Kalyan news)

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुद्रगड़ा पद्मनाभम (Mudragana Padnabham) अपना चैलेंज खुद ही हार गए। सुपरस्टार पवन कल्याण ने पीथापुरम विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मुद्रगड़ा पद्मनाभम को बड़े अंतर से हरा दिया। जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण सिर्फ पीथापुरम सीट ही नहीं जीते बल्कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी बन गए। उन्होंने विधानसभा सीट के साथ लोकसभा सीट पर भी भारी जीत दर्ज की है।

चैलेंज हारने के बाद पद्मनाभम ने बदल लिया नाम

पवन कल्याण (Pawan Kalyan news) से शर्त हारने के बाद वजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) नेता व पूर्व मंत्री मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने भी अपना वादा निभाया। उन्होंने अपनी चुनौती के अनुसार अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम मुद्रगड़ा पद्मनाभम से बदलकर पदमनाभा रेड्डी कर लिया है। उन्होंने अपने इस नए नाम का सार्वजनिक ऐलान भी कर दिया है।

Also Read : PM Modi on Yoga Day : योग के बाद पीएम मोदी ने महिलाओं संग ली सेल्फी, 10 साल की यात्रा का किया जिक्र

पवन के प्रसंशक कर रहें दुर्व्यवहार – रेड्डी (Pawan Kalyan news)

अपना नाम बदलने के बाद पदमनाभा रेड्डी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना नाम अपनी इच्छा से बदला है। किसी भी मंत्री या नेता ने उनपर कोई दबाव नहीं डाला है। उन्होंने कहा, “किसी ने मुझे अपना नाम बदलने के लिए मजबूर नहीं किया। मैंने अपनी इच्छा से इसे बदला।” इसके साथ ही उन्होंने पवन कल्याण के प्रसंशकों द्वारा उन्हें अपशब्द कहे जाने की बात स्वीकार की।

पदमनाभा रेड्डी ने कहा, ”जो युवा आपसे (कल्याण से) प्यार करते हैं, वे लगातार मुझे अपशब्द कह रहे हैं। मेरे हिसाब से यह सही नहीं है। गाली देने के बजाय एक काम करो… हमें (परिवार के सभी सदस्यों को) खत्म कर दो।”

Also Read : सीएम केजरिवल कि रिहाई टली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *