Pavitra Punia Got Engaged: टीवी की पापुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया से सबको इस घोषणा की जानकारी दी। पवित्रा लाइमलाइट में बिग बॉस 14 सीजन से आईं थीं। उसमें भाग लेने के दौरान पवित्रा और एजाज खान एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
बिग बॉस के पूरे सीजन में उन दोनों की जोड़ी चर्चा का विषय रही थी। बिग बॉस का सीजन खत्म होने के बाद भी पवित्रा और एजाज खान ने अपने रिश्ते को कंटिन्यू किया था। वे लोग लगभग 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद पवित्रा पुनिया ने एजाज खान से ब्रेकअप कर लिया था
पवित्रा ने बताया एज़ाज़ कंट्रोल करते हैं उन्हें
पवित्रा का कहना था कि एजाज खान बहुत ही कंट्रोलिंग नेचर के हैं। उन्होंने आगे कहा कि एजाज खान के बिहेवियर में नारसिस्ट की झलक है, जिसे वह ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसलिए उन्होंने एजाज खान के साथ म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से ब्रेकअप कर लिया था। जब उनसे इस बारे में रिपोर्टर्स ने पूछा था तो उन्होंने कहा था एजाज खान इंसान अच्छे हैं लेकिन उनका बर्ताव बहुत ही खराब है। इसलिए उन्हें रिलेशनशिप खत्म कर लिया। लेकिन वह एजाज के साथ बिताई अच्छी यादों को याद रखना चाहती हैं और आगे बढ़ना चाहती हैं ।
और पढ़ें: Parineeti Chopra Blessed with Baby Boy: परिणीति चोपड़ा राघव चढ्ढा की दीवाली खुशियों से सराबोर
कौन है पवित्रा पुनिया के सपनों का नया राजकुमार
जब पवित्रा ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर उन्होंने किसे अपना पार्टनर चुना है। वहीं पवित्रा ने पोस्ट कुछ इस तरह से किया था जिसमें वह तो पूरी तरह से दिखाई दे रही थी लेकिन उनके मंगेतर की शक्ल छुपी हुई थी। जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी, हालांकि पवित्रा पुनिया ने अपने मंगेतर की आइडेंटिटी को रिवील नहीं किया है। लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुंबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं , जिन्हें पवित्रा कुछ समय से ही डेट कर रही है। कहा जा रहा है कि दोनों क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक बीच पर गए थे, जहां उनके मंगेतर ने उन्हें प्रपोज कर दिया, जिसे पवित्रा मना नहीं कर पाईं और उन्होंने भी शादी के लिए हां कर दिया।
फिलहाल पवित्त्रा चाहती हैं कि वह इस समय को खूब एन्जॉय करें। वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने और अपने मंगेतर के परिवार के साथ बिताएं। जब दोनों फैमिली एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो जाएगी, तब पवित्रा पुनिया अपने मंगेतर के साथ ऑफिशियल रूप से सगाई व शादी करेंगे।

