Telegram Ban In India | पेरिस अभियोजक कार्यालय के एक बयान के अनुसार, न्यायाधीशों ने प्रारंभिक जांच में पावेल ड्यूरोव पर प्रारंभिक आरोप दायर किए और उन्हें 50 लाख यूरो की राशि पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि जजों ने पावेल को सप्ताह में दो बार जेल में आने को कहा है और उन्हें जाँच में सहयोग करने को कहा।
आपको बता दे कि फ्रांस के जजों ने टेलीग्राम ऐप के सीईओ पावेल ड्यूरोव पर यह आरोप लगाया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे है। न्यायाधीशों ने पावेल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। लेकिन प्रारंभिक जांच जारी रहेंगी। आपको बता दे कि जब तक जाँच जारी रहेंगी तब वह देश नहीं छोड़ कर नहीं सकते है। शनिवार को पावेल को पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। पावेल से लगातार चार दिनों तक लगातार पूछताछ चलती रही इसके बाद उन्हें बुधवार को अदालत के सामने पेश किया गया। हालांकि उन्हें अदालत से तुरंत रिहाई भी मिल गई।
Telegram Ban In India | Telegram CEO Pavel Durov | Ministry of Information Technology
फ्रांस छोड़ कर जाने पर लगी रोक
जमानत मिलने के बाद भी पावेल ड्यूरोव की मुश्किलें ख़त्म नहीं हुई है। जब तक इस पूरे मामले में जाँच चलेंगी तब तक वह फ्रांस छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। आपको बता दे कि पावेल को चार दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। उन पर अवैध लेनदेन , बाल यौन शोषण की तस्वीरों , ड्रग तस्करी और धोखा धड़ी देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म चलाने में संलिप्तता , अधिकारियों को जानकारी देने से इनकार , मनी लॉड्रिंग और अपराधियों को क्रिप्टोग्राफिक सेवाएं देने जैसे आरोप लगे है।
ड्यूरोव की गिरफ्तारी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और क़ानून के पालन के बीच संतुलन को लेकर बहस छेड़ दी है। यह सरकार और टेलीग्राम के टकराव को साफ तौर पर दर्शाता है। आपको बता दें कि इस समय इसके 1 अरब उपयोगकर्ता है।
ड्यूरोव के पास फ्रांस रूस और यूएई की नागरिकता है। आपको बता दे कि उनकी गिरफ़्तारी से फ्रांस और रूस के रिश्तों पर इसका सीधे तौर असर पड़ा है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध अब सबसे निकाले स्तर पर पहुंच गए है।
गौरतलब है कि टेलीग्राम का यूक्रेन युद्ध में भी महत्वपूर्ण उपयोग हो रहा है, जहाँ इसका इस्तेमाल युद्ध की ख़बरों को बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचने के लिए किया जा रहा है.
जानें टेलीग्राम के बारे में
आपको बता दे कि टेलीग्राम एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। जो गोपनीयता और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है। साल 2013 में टेलीग्राम को पावेल डुरोव और निकोलाई भाइयों ने लॉन्च किया था. इन दोनों ने पहले रूसी सोशल नेटवर्क VK की भी स्थापना की थी. यूरोप , एशिया और अफ्रीका के कुछ देशों में इसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है।
टेलीग्राम खुद को स्वतंत्र भाषण के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म के तौर पर प्रस्तुत करता है। फिलहाल इसके एक अरब से ज्यादा उपयोगकर्ता है। अगर बात करें भारत की तो यहाँ इसका सबसे ज्यादा उपयोग अध्ययन सामग्री , मूवी और भी कई प्रकार के हैवी कंटेंट को साझा करने में किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही इसका उपयोग कुछ विवादात्मक समूहों के द्वारा किया जाता है। आपको बता दे कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो ने वर्ष 2018 में पावेल के साथ दोपहर का भोजन किया था। गौरतलब है कि उन्हें विशेष प्रक्रिया के तहत फ्रांस की नागरिकता दी गयी थी।