Patwari trapped while taking bribe of two thousand rupees: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गढ़ बाजार में पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने भूमि स्वामी से इत्तलावी दर्ज करने और स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। यह कार्रवाई मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के रामनिवास तिवारी की शिकायत पर मंगलवार को की गई।
जानकारी के मुताबिक भूमिस्वामी ने कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि उनके ग्राम जैकरा के पटवारी कमलेश सिंह पटेल वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा उनकी भूमि की इत्तलाबी दर्ज करने और स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 2000 रुपए की रिश्वत मांग की जा रही है। सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर ट्रैप की योजना बनाई गई। आरोपी पटवारी ने भूमिस्वामी को 11 मार्च को गढ़ बाजार स्थित जायसवाल कंप्यूटर ऑनलाइन की दुकान में बुलाया। जहां लोकायुक्त टीम पहले से मौजूद रही। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत लिए टीम ने धर दबोचा। कर्रवाई निरीक्षक एसराम मरावी के नेतृत्व में की गई।