रीवा: नामांतरण और नक्शा तरमीम के लिए मांगी 4800 रुपये रिश्वत, पटवारी-सर्वेयर रंगे हाथों गिरफ्तार

lokayukt

Patwari-Surveyor arrested red-handed while taking bribe in Rewa: रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बड़ोखर के पटवारी हंसराज पटेल और सर्वेयर आशुतोष त्रिपाठी को 4800 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों ने आवेदक से जमीन का नामांतरण और नक्शा तरमीम कराने के बदले रिश्वत मांगी थी।आवेदक राजेंद्र साहू (33 वर्ष), निवासी बड़ोखर (थाना गढ़) ने अपनी पत्नी श्यामवती साहू के नाम 0.091 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी।

नामांतरण और नक्शा सुधार के लिए पटवारी हंसराज पटेल ने पहले 6000 रुपये की मांग की। सत्यापन के दौरान पटवारी और सर्वेयर ने मिलकर 4800 रुपये में बात पक्की कर ली।शिकायत मिलते ही लोकायुक्त टीम ने सत्यापन किया और आज 21 नवंबर 2025 को ट्रैप डाला।

ग्राम बड़ोखर में राघवेंद्र सिंह ठाकुर के घर के सामने दोनों आरोपियों को आवेदक से रिश्वत की राशि लेते दबोच लिया गया।कार्रवाई निरीक्षक एस. राम मरावी के नेतृत्व में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम ने की। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के सख्त निर्देश और डीआईजी मनोज सिंह के मार्गदर्शन में यह सफल ट्रैप हुई है।दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *