महू। इंदौर ईओडब्ल्यू ने पीथमपुर के हल्का पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप कर लिया है। शिकायतकर्त्ता देवेन्द्र नरवरिया ने ईओडब्ल्यू में शिकायत किया था कि पीथमपुर का पटवारी उससे जमीन बटवारे के प्रकरण में तीन लाख रूपए के रिश्वत की मांग किया था। वह 1 लाख रूपए पहले ही दे चुका है। पटवारी शेष पैसों के लिए उस पर दबाब बना रहा था। जिसकी शिकायत उसने 21 फरवरी को ईओडब्ल्यू इंदौर में किया था। आरोपी पटवारी जब शिकायतकर्त्ता देवेन्द्र नरवरिया को अपनी गाड़ी में हाउसिंग चौराहा के पास ले गया और उससे रिश्वत के रूपए ले रहा था। इसी बीच ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे पकड़ लिया।
यह था मामला
शिकायत कर्त्ता देवेन्द्र नरवरिया ने स्थानिय मीडिया को बताया की पीथमपुर में उसके मां और मामा के नाम से जमीन है। जमीन का सीमांकन कराने के लिए उसने तहसीलदार के यहां आवेदन दिए हुए था। जंहा पटवारी श्री त्रिपाठी स्थल निरिक्षण करने के लिए उससे 3 लाख रूपए के रिश्वत की मांग किया था। जमीन सीमांकन को लेकर पटवारी के द्वारा ली जा रही बड़ी रकम के पीछे और कौन शामिल है, इसकों लेकर भी ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच कर रहे है।
एमपी में 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते पटवरी रंगेहाथ गिरफ्तार, 3 लाख की थी डिमांड
