Patwari arrested red-handed taking bribe in Sidhi: सीधी। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए चुरहट तहसील के ग्राम टिकर खुर्द में पदस्थ पटवारी शिव प्रताप सिंह को शनिवार को 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। पटवारी पर जमीन विवाद से जुड़े प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। यह तीन दिनों में लोकायुक्त टीम की दूसरी बड़ी सफलता है।लोकायुक्त टीआई संदीप भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया। शिकायतकर्ता राजेश सिंह से पटवारी ने अपने पक्ष में रिपोर्ट बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
इसे भी पढ़ें : PTS रीवा के प्रशिक्षु आरक्षकों को जिला अस्पताल में दिया गया अपराधियों व डेड बॉडी की सुरक्षा पर व्यावहारिक ज्ञान
मौके का प्रतिवेदन तैयार करने मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया था। उनके अनुसार, जमीन विवाद के मामले में नायब तहसीलदार चुरहट ने स्टे आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद पटवारी शिव प्रताप सिंह को मौके का प्रतिवेदन तैयार करना था। इसी कार्य के लिए पटवारी ने राजेश सिंह से 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।शिकायत मिलते ही लोकायुक्त टीम हरकत में आई। सत्यापन के बाद शनिवार को ट्रैप लगाया गया। तय योजना के तहत राजेश सिंह ने पटवारी को 2,000 रुपये नकद सौंपे, जिसके तुरंत बाद टीम ने छापा मारकर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी को सीधी सर्किट हाउस लाया गया, जहां पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
