महाकुंभ के यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए रीवा पुलिस ने हाईवे पर तैनात किये पेट्रोलिंग वाहन

Patrolling vehicles deployed in Rewa

Patrolling vehicles deployed in Rewa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा पुलिस ने हाईवे पर तीन पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया है। ये पेट्रोलिंग वाहन हाईवे में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं। जो हाईवे पर पेट्रोलिंग भी करेंगे। बतादें कि महाकुंभ के यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रीवा पुलिस के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को आज पुलिस कंट्रोल रूम से एडिशनल एसपी विवेक लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी और सीएसपी ऋतु उपाध्याय भी मौजूद रहीं। तीनों वाहन हाईवे पेट्रोलिंग के लिए रवाना किए गए। जो जोगिनहाई टोल प्लाजा, चोरहटा बाईपास और चाकघाट में तैनात किए गए हैं। एएसपी ने बताया कि लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा को के लिए वाहन रीवा पुलिस के द्वारा तैनात किए जा रहे हैं, ताकि रीवा से होकर महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *