Patralekha and Rajkumar Rao Good News: “मालिक” राजकुमार राव ने दी नई खुशखबरी बनने जा रहे हैं पिता

Patralekha and Rajkumar Rao Good News

Patralekha and Rajkumar Rao Good News: जी हां दोस्तों एक तरफ तो राजकुमार राव इस समय अपनी आने वाली फिल्म मालिक (rajkumar rao upcoming movie maalik) के प्रमोशन में व्यस्त हैं वहीं उन्होंने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है। यह खुशखबरी दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था “बेबी ऑन द वे” राजकुमार राव और पत्रलेखा का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। दोनों की मुलाकात हंसल मेहता की फिल्म सिटी लाइट्स बनने के दौरान हुई थी दोनों उस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे थे उसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक दूसरे को लगभग 11 साल तक डेट किया।

Patralekha and Rajkumar Rao Good News
Patralekha and Rajkumar Rao Good News

राजकुमार राव और पत्रलेखा को बॉलीवुड से मिल रही बधाई

नवंबर 2021 में दोनों ने बेहद पारिवारिक और गोपनीय समारोह में शादी की।अब उनके जीवन में यह एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जैसे ही उन्होंने माता पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर दी,उसके बाद से ही बधाइयों का ताता लगा हुआ है। सोनम कपूर, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर इत्यादि सेलिब्रिटीज ने राजकुमार राव को जीवन के इस नए सफ़र की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

राजकुमार राव बने मालिक और पिता एक साथ (rajkumar rao ne di good news)

करियर की बात करें तो राजकुमार राव की हाल ही में मालिक फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह पहली बार एक्शन हीरो अवतार के रूप में नजर आने वाले हैं । इस रोल को लेकर राजकुमार बहुत उत्साहित हैं और अब जब यह फिल्म रिलीज होने जा रही है उस समय उनकी खुशियों में चार चांद लग गए हैं। इससे पहले राजकुमार की स्त्री 2 और भूलचूक माफ जबरदस्त तरीके से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा लहरा चुकी है।

अब जैसा कि मालिक के ट्रेलर से पहले से ही पता चल चुका है कि यह ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म होने वाली है तो हम यह कह सकते हैं कि यह फिल्म भी सफलता के नए मापदंड बनाएगी । इससे एक बात पता चलती है कि राजकुमार राव का कैरियर घोड़े की रफ्तार से आगे भाग रहा है। वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ में भी खुशियों की बौछार होने जा रही है।

उनकी पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा (patralekha pregnancy news) इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हैं।वह अपने प्यार पर भरोसा जताए रखते हुए इस नई पारी का तहेदिल से स्वागत करती हैं। राजकुमार राव के फैंस उनके इस अवतार को लेकर बहुत उत्साहित हैं, वहीं राजकुमार राव पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री अपना प्यार लुटा रही है,जिसे वह डिजर्व भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *