बिहार सरकार बनाने पटना में सरगर्मी तेज, अमित शाह कर रहे मीटिंग, 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह

पटना। बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद अब सरकार बनाने के लिए पटना में सरगर्मी तेज है। बुधवार को बैठकों का दौर जारी है। सीएम हाउस में जदयू के विधायक दल की मीटिंग हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है। तो वही बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुना गया है। एनडीए घटक दल में ये दोनों ही दल अंहम है। ऐसे में सरकार और मंत्री बनाए जाने को लेकर स्थित साफ होने लगी है।

एनडीए की बैठक में शामिल होगे अमित शाह

सरकार बनाने के लिए एनडीए की बैठक बुधवार की शाम होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा ले रहे है। इसके पहले वे नीतीश कुमार से मुलाकात करेगे। इसके बाद वे बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद होने जा रही एनडीए की बैठक में न सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम की मोहर लगेगी, बल्कि मंत्रियों की लिस्ट फाइनल होगी। जो खबरें आ रही है उसके तहत चिराग पासवान ने एनडीए में 2 मंत्री पद और डिप्टी सीएम पद की डिमांड रखी है। चिराग अपने बहनोई अरुण भारती का नाम बढ़ा सकते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने 19 सीटें जीती हैं।

गुरूवार को होगा शपथ ग्रहण

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समरोह गुरूवार को होने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा ले रहे है। गांधी मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। पीएम के दौरा होने एवं सरकार के शपथ ग्रहण के चलते बिहार का पूरा प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था को इतना चुस्त-दुरस्त बनाया गया है कि आसपास के क्षेत्र में परिदें पर नही मार पाएगें।

नीतिश कुमार 10वी बार लेगे शपथ

ज्ञात हो कि बिहार सरकार चलाने में अच्छा खास अनुभव रखने वाले नीतिश कुमार 10वीं बार बिहार सरकार की कमान सम्हालेगे, हांलाकि एनडीए की बैठक में सीएम के नाम का अधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से बिहार की राजनीति और परिणाम आया है, उसमें नीतिश कुमार एक बार फिर सीएम पद के प्रबल दावेदार बने है। उनकी पार्टी जदयू विधायक दल ने नीतिश कुमार को अपना नेता भी चुन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *