Site icon SHABD SANCHI

Bihar Politics: बाप के बचाव में कूदे पुत्र तेजस्वी!

Bihar Politics

Bihar Politics

Bihar Politics: 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में जनविश्वाश रैली में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के परिवार को लेकर सवाल कुछ ऐसे सवाल उठाए जिससे X पर “मोदी का परिवार” ट्रेंड करने लगा. साथ ही लालू यादव को जैम कर ट्रोल भी किया गया. जिसके बाद लाल यादव के बचाव में उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव भी अब इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. 

तेजस्वी ने कहा है कि उन्हें ख़ुशी है की भाजपा लालू यादव द्वारा कही बातों को इतना सीरियस ले रही है. पर ‘मोदी का परिवार’ मुहिम छेड़ मोदी की पार्टी जनता को भ्रमित करने का काम भी करी रही है. बीजेपी अगर परिवार वाले मुद्दे पर इतनी आक्रोशित है तो वो लालू यादव द्वारा उठाए बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दे पर चुप क्यों है?

अपनी बात को जारी रखते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि मोदी जी अगर सच में पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं तो उनकी पार्टी द्वारा दिल्ली के पास किसानो के आंदोलन को क्यों कुचला जा रहा है. जानकारी हो कि लालू ने पीएम मोदी के हिन्दू होने पर भी सवाल खड़े किए थे. जिसपर  तेजस्वी ने कहा “,हम एक कट्टर हिन्दू परिवार से आते हैं, हमारे घर में एक मंदिर भी है, जहां रोज सुबाह और शाम आरती होती है. हाल ही में मैंने अपनी बेटी का मुंडन सनातन परंपरा के अनुरूप कराया है. अगर पीएम खुद को हिन्दू कहते है तो अपनी माँ के निधन के बाद उन्होंने अपना सिर क्यों नहीं मुंडवाया। 

Also read: Gurugram Restaurants: गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाने से लोगों को हुई खून की उल्टियां

परिवार वाद के मुद्दे पर तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “मैं जब भी परिवारवाद का विरोध करता हूं और कहता हूं कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और नई प्रतिभाओं को उभरने नहीं देता है, तो परिवारवाद की पोषक पार्टिया कहती हैं कि ‘मोदी का कोई परिवार नहीं है’। मैं पूछता हूँ, क्या उनके पास चोरी करने का लाइसेंस है? मैंने ऐसे भी मुख्यमंत्री देखे हैं जिनके परिवार के सदस्य उच्च पदों पर हैं, क्या यह लोकतंत्र है? उनका कहना है कि उनकी लड़ाई मोदी की विचारधारा के खिलाफ है। उनका कहना है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। क्या यह एक वैचारिक लड़ाई है? मैं आपको बताऊंगा कि वैचारिक लड़ाई क्या है – वे कहते हैं परिवार पहले, मोदी कहते हैं राष्ट्र पहले।”

Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version