PM Modi Roadshow: “ई बिहार है बिहार, खाली रोड नहीं गली-गली घुमाएगा आपको!” राजद सुप्रीमो लालू यादव

PM Modi Roadshow

न्यूज़ डेस्क, रीवा I PM Modi Roadshow: आज भारत के प्रधानमंत्री बिहार की राजधानी पटना में एक रोड शो को अंजाम देने वाले हैं. ऐसे में बिहार जैसे राज्य में सियासत का शोर मचना लाज़मी सी बात है. ऊपर से माहौल भी मतदान का है. प्रधानमंत्री के बिहार आने की खबर मिलते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पुराने शायराना अंदाज में लौट आए हैं . सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ” क्या हुआ तेरा वादा?”

“क्या हुआ तेरा वादा”(Lok Sabha Election 2024)

बिहार में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चूका है. बारी चौथे चरण की है. वर्तमान हालत को भांपते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की राजधानी पटना से एक रोड शो( PM Modi Roadshow) करने जा रहे हैं. पीएम के इस रोड शो पर तल्ख़ रखते हुए बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के कुछ पुराने वादों को गिनाते हुए लिखा है, “अपने तो 2014 में बोला था, बिहार में चीनी मिल खुलवा कर उसी की चीनी से चाय पियूँगा। दश बरस हो गएँ हैं, क्या हुआ तेरा वादा?”

Also read: चार धाम के यात्रीओं के लिए बड़ी खुशखबरी!

“ऐसा प्रधानमंत्री नुक्कड़ नाटक भी करें तो…”(Lalu Yadav On PM Modi)

राजद सुप्रीमो अपने पोस्ट में यहीं नहीं रुकते हैं. वो आगे लिखते हैं, ” जो प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार देश वर्षो में एक चीनी मिल ना खुलवा सकता हो, जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर अपने बड़े बड़े आसमानी वायदे में रत्ती भर भी पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री अपने सहयोगियों के कहने पर भी पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा न दिलवा सकता हो? ऐसा प्रधानमंत्री रोड क्या गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक कर ले तो भी इसमें बिहार का क्या फायदा होना है?”

Also read: 11 मई का शब्द साँची…आज की पूरी गतिविधियों पर डालें एक नज़र

“बिहारी बुरबक नहीं है” (Bihar Political New)

लालू आगे लिखते हैं ” ई बिहार का जनता बुरबक नहीं है. बिहार का लोग अच्छे से जानता है कि 40 में से 39 एमपी का समर्थन लेकर सब कुछ बिहार के बदले गुजरात को दिया गया. सारा का सारा निवेश गुजरात ही ले गए जबकि बिहार में लम्बे समय तक एनडीए की सरकार रही.” चुनाव यात्रा बार चोट करते हुए उन्होंने कहा कि खाली पांच साल में बिहार घूमने आने से कुछ नहीं होगा. तीन चरणों में आप सड़क पर तो आ ही गए हैं, बाकी के चरणों में भी गली-गली घुमा देगा यहाँ का जनता आपको. ई बिहार है, बिहार.

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *