Site icon SHABD SANCHI

Pathri कैसे होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है?

Pathri se Kaise Bache

Pathri se Kaise Bache

Pathri se Kaise Bache: किडनी स्टोन अर्थात पथरी एक आम बीमारी हो चुकी है। एक रिसर्च के मुताबिक 10 में से एक व्यक्ति को यह बीमारी होती ही है। पथरी अर्थात किडनी स्टोन को मेडिकल भाषा में नेफ्रॉनलीथिओसिस भी कहा जाता है। नेफ्रोलिथियासिस गुर्दे में बनने वाला एक कंकड़ होता है जो विभिन्न प्रकार के एलिमेंट से मिलकर बनता है।

Pathri se Kaise Bache

आमतौर पर हम जो खाना खाते हैं उसमें से कई सारे एलिमेंट ऐसे होते हैं जो शरीर द्वारा पचाए नहीं जाते और जो गुर्दे में जाकर जमा हो जाते हैं। खासकर कैल्शियम, ऑक्सेट, यूरिक एसिड जैसे पदार्थ विशेष परिस्थितियों में क्रिस्टल में बदल जाते हैं और शरीर से बाहर नहीं निकलते यही आगे चलकर पथरी का रूप धर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे से डेड स्किन हटाने और ग्लो बनाए रखने के लिए बेसन का यह फेस पैक है बेहद शानदार …

किडनी स्टोन बनने के कुछ मूल कारण

किडनी स्टोन के लक्षण

पथरी से किस प्रकार बचाव करें

Exit mobile version