चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने वाले पादरी बजिंदर सिंह फिर विवादों में

bajindar singh

Bajinder Singh News: चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोगों को थप्‍पड़ मारते नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों यदि कोई नई शिकायत मिलती है तो जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

Bajinder Singh: पंजाब पुलिस द्वारा कुछ समय पहले स्‍वयंभू ईसाई धर्मगुरू बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. इसके कुछ सप्ताह बाद ही अब उसके ऑफिस में एक पुरुष और एक महिला पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह काफी गुस्‍से में दिख रहा है और यह देखकर के वहां पर बैठे लोग एकदम से सहमे हुए नजर आ रहे हैं. जालंधर का रहने वाला बजिंदर सिंह खुद को “पैगंबर बजिंदर” कहता है. वह ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्‍डम’ का प्रमुख है

उसके ऑफिस का एक सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, पिछले महीने का बताया जा रहा है। फुटेज में बजिंदर लोगों पर समान फेंकते हुए और उन्‍हें थप्‍पड़ मारते दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट भी की गई हैं जिनमें दावा किया गया है कि बजिंदर सिंह ने जिन्‍हें पीटा वह उसके ही कर्मचारी हैं.

लोगों को मारे थप्‍पड़

वीडियो में बजिंदर सिंह सबसे पहले एक शख्‍स को बार-बार थप्‍पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है और फिर एक महिला से बहस करने लगता है। अचानक से वह महिला पर एक किताब किताब की तरह दिखने वाली चीज फेंकता है. इस दौरान सोफे पर बैठी महिला गोद में एक बच्‍चा भी ले रखी है. इसके बाद जब महिला उसके पास आकर विरोध जताती है तो वह उसे भी थप्‍पड़ मारता है. इस दौरान कमरे में मौजूद लोग बीच-बचाव करते हैं और बजिंदर सिंह को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इससे पहले एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि वह 2017 में सिंह के चर्च गई थी। 2022 में बजिंदर ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ था. इसके बाद महिला ने 2023 में चर्च छोड़ दिया था।

https://twitter.com/kairav_I/status/1904103147405991990

बजिंदर सिंह पर लगे गंभीर आरोप

महिला ने कहा कि जब मैं कॉलेज जाती थी बजिंदर सिंह मेरे पीछे कार भेजता था, जो घर तक मेरा पीछा करती थी. उसने मुझसे कहा कि क्या वह चाहती है कि तेरे माता-पिता कभी घर वापस न आएं। मैं उदास थी और किसी से भी अपनी बात साझा नहीं कर सकती थी. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजिंदर अफीम का व्यापार और महिलाओं की तस्करी में शामिल था. वो महिलाओं के साथ गलत काम करता है और जो कोई भी आवाज उठाता है उसे मरवा डालता है या धमकी देता है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

एसीपी बबनदीप सिंह ने कहा कि बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न,धमकी देने और पीछा करने संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि बजिंदर सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उसने कहा कि मैं छोटे-छोटे बच्चों का पिता हूं, मैं ऐसा गलत काम कभी नहीं कर ही नहीं सकता.

विवादों में रहा बजिंदर सिंह

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बजिंदर सिंह गलत कारणों से सुर्खियों में है. इससे पहले भी उस पर साल 2018 में पंजाब के जीरकपुर की एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने बजिंदर पर आरोप लगाते हुए था कि सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनकी बेटी की बीमारी कर देगा। इसके बदले उसने पैसे भी लिए थे. बाद में उनकी बेटी की मौत भी हो गई. वहीं 2023 में आयकर विभाग की टीम ने बजिंदर सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

बता दें कि हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मे बजिंदर सिंह ने 10 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था. वह जालंधर और मोहाली में चर्च चलाता है और सोशल मीडिया पर उसके काफी फॉलोअर्स हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चमत्कार दिखाने वाले बजिंदर सिंह के लिए और मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि यदि कोई नई शिकायत मिलती है तो जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *