MP: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले नाबालिग की राहगीरों ने की जमकर पिटाई

shajapur news

MP/ Shajapur News: मामला गुरुवार रात शुजालपुर सिटी क्षेत्र के एक कैफे का बताया जा रहा है। जहां एक नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बैठा हुआ था। तभी कुछ लोग कैफे में आए और लड़के के साथ मारपीट करने लगे।

MP News in hindi: शुक्रवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर से एक मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा 16 वर्षीय एक लड़के के सिर पर चप्पलें रखवाई गईं और उससे जबरदस्ती बुलवाया कि ‘लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है।’ ये मामला गुरुवार रात शुजालपुर सिटी क्षेत्र के एक कैफे का बताया जा रहा है। जहां एक नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बैठा हुआ था। तभी कुछ लोग कैफे में आए और लड़के के साथ मारपीट करने लगे। जब लड़की से पूछा गया कि वह यहां क्यों आई है तो उसने बताया कि वह यहां किसी काम से आई थी।

लड़की के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने नाबालिग छात्र पर पाक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही उसके पिता पर भी धमकाने का केस दर्ज किया गया है। शुजालपुर सिटी थाना के प्रधान आरक्षक ने बताया कि लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही है। 9वीं के छात्र से उसकी एक साल से दोस्ती है।

इंस्टाग्राम पर बने दोनों दोस्त

लड़की के भाई ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन की दोस्ती इस लड़के से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। वह 40 किलोमीटर दूर सारंगपुर लड़की से मिलने पहुंचा था। वहां उसने लड़की के साथ कुछ फोटो भी खींच लिए। बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करने की बात कही तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। लड़की के भाई ने बताया कि कुछ महीने पहले जब मैंने लड़के को समझाने के लिए फोन किया था, तब आरोपी के पिता ने फोन उठाया । वो जब मैंने उसे बेटे के बारे में बताया तो उसने उल्टा मुझे ही धमकी दी। गुरुवार को आरोपी ने मेरी बहन को शुजालपुर बुलाया। यहां दोनों एक कैफे में मिले। लड़के ने उसके साथ वहां भी छेड़छाड़ की।

कैफे में की छेड़छाड़

लड़की के परिजन का आरोप है कि 20 मार्च को दोपहर लगभग डेढ़ बजे आरोपी ने फिर से लड़की को फोन कर उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसने लड़की को बस में बैठकर शुजालपुर आने को कहा। जब लड़की शुजालपुर पहुंची तो अकोदिया नाका पर आरोपी पहले से ही खड़ा था। लड़की ने जब उससे वहां भी फोटो डिलीट करने को कहा, तो आरोपी ने कहा कि पहले कैफे में चलो, फिर डिलीट करूंगा।

आरोपी लड़की को कैफे लेकर गया। लड़की वहां उससे बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही, तभी आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीरों ने पहुंचकर उसकी मदद की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *