Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में खस्ताहाल बसों में यात्री छाता लगाकर कर रहे सफर, जोखिम में जान

Mauganj

Mauganj

Passengers traveling in dilapidated buses in Mauganj with umbrellas: परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई है। बसों की हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को छाता लगाकर सफर करना पड़ रहा है, जबकि किराया उनसे पूरा लिया जा रहा है।

शुक्रवार सुबह मऊगंज में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां मऊगंज से ढेरा जा रही एक बस में आधे से ज्यादा यात्री छाता लगाए बैठे थे, क्योंकि बस में बारिश का पानी टपक रहा था। यात्रियों ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए परिवहन विभाग पर कार्रवाई की मांग की है। बसों की खराब हालत और रखरखाव की कमी के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Exit mobile version