यात्री कृपया दे ध्यान, शारदा धाम मैहर स्टेशन पर 28 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, बढ़ा टाइम

मैहर। 22 सिंतबर से शुरू हो रही नवरात्रि पर मैहर के मां शारदा धाम में मेला भरेगा। 9 दिनों तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुचेगे और माता की पूजा-अर्चना करेगे। यात्रियों की बढ़ती भीढ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी बड़ी तैयारी कर लिया है। नवरात्रि एवं पर्व के समय मैहर स्टेशन पर अब ज्यादा ट्रेनें न सिर्फ रूकेगी बल्कि यात्री आराम से ट्रेन में उतर-चढ़ सकें, इसके लिए ट्रेनों के रूकने का समय भी बढ़ाया गया है। रेलवे का यह निर्णय नवरात्र मेले में आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहत साबित होगा। इससे यात्रा सुगम होगी और स्टेशन पर अनावश्यक भीड़भाड़ से बचाव हो सकेगा।

22 सिंतबर से 6 अक्टूबर तक रहेगी यह सुविधा

पश्चिम मध्य रेलवे ने निणर्य लिया है कि 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इस दौरान सभी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर पाँच मिनट का अतिरिक्त स्टॉप दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को आसानी से चढ़ने-उतरने की सुविधा मिल सके और स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। रेल प्रशासन के अनुसार इस अवधि में सभी 28 ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान समय तय रहेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा योजना समय सारिणी को ध्यान में रखकर ही बनाएं।

यात्री कृपया ध्यान दें

लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) सुबह 3.15 बजे मैहर पहुँचेगी और 3.20 बजे रवाना होगी।
गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) रात 8.25 बजे पहुँचेगी और 8.30 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों को भी मैहर में पाँच मिनट का ठहराव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *